भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचो की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के बाद मार्च में इसी टीम के खिलाफ 3 मैचो की एकदिवसीय श्रृंखला खेलनी है। जिसका पहला मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में होने वाला है। इस सीरज में भी भारतीय टीम कमान रोहित शर्मा के हाथो में होने वाली है। एकदिवसीय विश्व कप के लिहाज से हिटमैन अपनी बल्लेबाजी को लेकर निश्चिंत होना चाहते है।
जिस वजह से वह किसी भी एकदिवसीय सीरीज से आराम नहीं ले रहे है। कंगारू टीम के साथ होने वाली आगामी सीरीज में बीसीसीआई संजू सैमसन समेत सरफराज खान को टीम में जगह देनी वाली है। वहीं सूर्यकुमार यादव की टीम से छुट्टी होने वाली है। आईए नजर डालते वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया के स्क्वॉड पर इस आर्टिकल के जरिए।
संजू सैमसन और सरफराज खान को मिलेगा मौका
भारतीय टीम (IND vs AUS) के विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन पैर की चोट की वज से श्रीलंका और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज से बाहर हो गए थे. जिस वजह से टीम में उनकी जगए ईशान किशन को लगतार मौके दिए गए। हालांकि, वह इन सभी मौको को अच्छे से भुना नहीं पाए है। जिस वजह से उनकी टीम में जगह पर खतरा मंडराता हुआ नजर आ रहा है।
वहीं घरेलू क्रिकेट में 95 से ज्यादा के औसत से रनों का अंबार लगाने वाले युवा बल्लेबाज सरफराज खान को टीम इंडिया में केएल राहुल की जगह मौका दिया जा सकता है। वह पिछले कुछ समय से अपने बल्ले से रन बनाने में नाकाम साबित हो रहे है। जिसका खामियाजा भारत को मुकाबला गवा कर चुकाना पड़ रहा है। ऐसे में इन दोनो युवा खिलाड़ियों को विश्व कप से पहले अपने आप को साबित करने का एक सुनहरा मौका रहेगा।
सूर्यकुमार हो सकते हैं टीम से बाहर
व्हाइट बॉल क्रिकेट के सबसे छोटे प्रारूप टी20 में अपने बल्ले से शतको का अंबार खड़ा करने वाले मिस्टर 360 का नाम से मशहूर सूर्यकुमार यादव में काबिलियत की कोई कमी नहीं है। जिस वजह से आईसीसी की टी20 रैकिंग में पहले पायदान पर काबिज है। उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन को देखते हुए बीसीसीआई उन्हें वनडे टीम में लगातार जगह दे रही है।
लेकिन, वह टी20 क्रिकेट के इस शानदार प्रदर्शन को एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा नहीं पा रहे है। जिस वजह से वह आगामी कंगारू सीरीज के लिए टीम इंडिया (IND vs AUS) के स्क्वॉड से बाहर होने वाले है। उनके स्थान पर रजत पाटीदार को टीम में खेलने का मौका दिया जा ककता है। वही वह घरेलू क्रिकेट में लगातार अच्छे स्कोर खड़े कर रहे है।
चहल होंगे बाहर तो रवि बिश्नोई को मिलेगा मौका
भारतीय टीम (IND vs AUS) के स्पिनर गेंदबाज युजवेंद्र चहल एकदिवसीय क्रिकेट में अपनी फिरकी का जादू नहीं दिखा पा रहे है। वह लगातार अपने खराब प्रदर्शन से टीम के कप्तान समेत बीसीसीआई को निराश कर रहे है। उनके स्थान पर बीसीसआई राजस्थान के रहने वाले स्पिनर गेंदबाज रवि बिश्नोई को टीम में मौका दे सकते है।
IND vs AUS: ऐसी हो सकती है ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 15 सदस्यीय वनडे टीम
शुभमन गिल, रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली,, श्रेयस अय्यर, सरफ़राज खान, रजत पाटीदार, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या (उपकप्तान) , रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, उमरान मालिक, मोहम्मद शमी, शार्दूल ठाकुर।