WTC Final: बॉर्डर-गावस्कर सीरीज समाप्त हो चुकी है. 4 टेस्ट मैचों की इस सीरीज में भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 2-1 से हराकर WTC Final में जगह बना ली है. 7 से 11 जून तक इंग्लैंड के द ओवल में होने वाले WTC Final में भारत का मुकाबला ऑस्ट्रेलिया के साथ होगा. ये लगातार दूसरा मौका होगा जब टीम इंडिया WTC Final खेलेगी. ऐसे में भारतीय टीम किसी भी सूरत में अब की बार ट्रॉफी को हाथ से जाने देना नहीं चाहेगी। ऐसे में बीसीसीआई की ओर से निर्णायक मुकाबले की टीम में 3 बड़े बदलाव किए जा सकते हैं।
राहुल को रिप्लेस करेगा ये बल्लेबाज
के एल राहुल लंबे समय से खराब फॉर्म में चल रहे हैं. उनकी खराब फॉर्म की वजह से ही उन्हें पहले टेस्ट की उपकप्तानी से हटाया गया और उसके बाद बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के आखिरी दो टेस्ट मैचों की प्लेइंग XI से भी ड्रॉप कर दिया गया. राहुल की जगह टीम में शामिल किए गए शुभमन गिल ने शतक जड़कर टीम में उनके स्थान को खतरे में डाल दिया है.
अब खबर आ रही है कि विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल वाली टीम इंडिया से राहुल का पत्ता कटेगा. वहीं टीम इंडिया में मध्यक्रम के बल्लेबाज सरफराज खान को (Sarfaraz Khan) मौका दिया जा सकता है. सरफराज खान लंबे समय से घरेलू क्रिकेट में रनों का अंबार लगा रहे हैं.
बुमराह की कमी पूरी करेगा ये स्टार
विश्व टेस्ट चैंपियनशिप से जुड़ी दूसरी बड़ी खबर ये है कि पीठ की सर्जरी की वजह से लंबे समय के लिए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट से दूर हो गए जसप्रीत बुमराह की जगह तूफानी गेंदबाज उमरान मलिक (Umran Malik) को मौका दिया जा सकता है. WTC Final इंग्लैंड में होने वाला है और वहां की तेज पिच पर उमरान मलिक भारत के लिए करिश्मा कर सकते हैं.
उमरान की 150 से उपर की स्पिड वाली गेंद द ओवल में ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजों को परेशान कर सकती है. इसलिए संभव है कि उमरान को टीम में शामिल करते हुए उनका डेब्यू भी करा दिया जाए. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व गेंदबाज और क्रिकेट इतिहास के सर्वाधिक तेज गेंदबाजों में से एक ब्रेट ली ने भी उमरान के टीम में लिए जाने की सिफारिश की है.
WTC फाइनल के लिए संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर,सूर्यकुमार यादव, सरफ़राज खान, ईशान किशन, केएस भरत,रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन आश्विन, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शामी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक,उमेश यादव