टीम इंडिया (Team India)मौजूदा समय में अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. भारत ने अब तक खेले गए दोनों मुकाबले को अपने नाम किया और सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाया है. टी 20 विश्व कप 2024 से पहले भारतीय टीम अपनी आखिरी सीरीज़ खेल रही है. माना जा रहा है कि विश्व कप 2024 के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली के साथ-साथ 6 खिलाड़ियों को टीम इंडिया से बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा 16 युवा खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मौका मिलने की उम्मीद है.
Team India से बाहर हो सकते हैं ये दिग्गज
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए माना जा रहा है कि विराट कोहली, रोहित शर्मा के साथ-साथ आर अश्विन, मोहम्मद शमी, केएल राहुल और रवींद्र जडेजा बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह पर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जा सकता है. माना जा रहा है कि बीसीसीआई सीनियर खिलाड़ियों को टी-20 विश्व कप 2024 में भेज कर कोई भी जोखिम नहीं लेना चाहेगी. वहीं रोहित शर्मा और विराट के हालिया टी-20 प्रदर्शन की बात करें तो हिटमैन ने अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए 2 टी-20 मैच में 0 रन बनाए हैं. वहीं विराट भी दूसरे मैच में बड़ी पारी नहीं खेल सके और 29 रन पर पवेलियन लौट गए.
इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
सीनियर खिलाड़ियों की जगह पर विश्व कप 2024 में यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, के अलावा अक्षर पटेल जैसे खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. अफगानिस्तान के खिलाफ जायसवाल ने दूसरे मैच में अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अक्षर पटेल ने भी 2 मैच में किफायती गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट अपने नाम किए हैं. ऐसे में सीनियर खिलाड़ियों की जगह इन खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.
टी-20 विश्व कप 2024 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड
शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंग्टन सुंदर, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, मुकेश कुमार और आवेश खान.
यह भी पढ़ें: 29 चौके-20 छक्के, इंदौर में दुबे-जायसवाल का भौकाल, अफ़ग़ानियों का बुरा हाल, भारत ने 6 विकेटों से जीता दूसरा T20
यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा को मुंबई इंडियंस से हमेशा के लिए बाहर करने की हार्दिक पांड्या ने रची साजिश, खोज लिया तगड़ा रिप्लेसमेंट