भारत में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023)को लेकर आईसीसी ने शेड्यूल जारी कर दिया है. इस इवेंट का आगाज 5 अक्टूबर से होगा, जबकि खिताबी जंग 19 नवंबर को खत्म होगी. भारतीय टीम का पहला मैच 8 अक्टूबर को खेला जाएगा. टीम इंडिया अपने वर्ल्ड कप अभियान की शुरुआत ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी. इस बीच सभी भारतीय फैंस के मन में एक सवाल जरूर घूम रहा होगा कि वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए किन खिलाड़ियों को टीम इंडिया में जगह मिल सकती है. ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि कैसा हो सकता है टीम इंडिया का स्क्वाड....
World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया का चयन आसान नहीं
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023)के लिए टीम इंडिया का चयन आसान नहीं होने वाला है. ऐसा इसलिए क्योंकि पिछले कुछ समय से टीम इंडिया के कई सीनियर खिलाड़ी चोट की समस्या से जूझ रहे हैं. तेज गेंदबाज जसप्रित बुमरा, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत लंबे समय से टीम से बाहर हैं. हालांकि माना जा रहा है कि ये खिलाड़ी विश्व कप तक टीम इंडिया में वापसी कर सकते हैं और ये वो खिलाड़ी हैं जिनका टीम में चयन लगभग तय है.
भारतीय टीम में संजू सैमसन को भी मिलेगी जगह
हालांकि विकेटकीपर के तौर पर केएल राहुल और ऋषभ पंत पहली पसंद होंगे. लेकिन अगर टूर्नामेंट के दौरान किसी कारणवश इन दोनों में कोई नहीं खेल पता है, तो संजू सैमसन (Sanju Samson)भी बैकअप विकेटकीपर के तौर पर टीम का हिस्सा हो सकते हैं. ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि संजू सैमसन भी वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के लिए टीम इंडिया का हिस्सा बनने जा रहे हैं.
टीम इंडिया में 8 गेंदबाज शामिल हो सकते हैं
वही अगर कप्तान की जिम्मेदारी रोहित शर्मा के हाथों में रहने वाली है. वही उपकप्तान हार्दिक पंड्या होंगे. गौरतलब है कि वनडे वर्ल्ड के लिए चुनी जाने वाली टीम में 8 गेंदबाजों को मौका देने की चर्चाएं काफी तेज हैं. माना जा रहा है कि इस टीम में 8 तेज और 3 स्पिनरों को मौका दिया जा सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भारतीय पिच पर स्पिनरों का दबदबा रहता है. ऐसे तेज गेंदबाज हैं जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह. वहीं, स्पिनरों में आर अश्विन, कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल हो सकते हैं।
World Cup 2023 के लिए भारत की टीम कुछ ऐसी हो सकती है
रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमरा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
स्टैंड बाई: सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), आर अश्विन