गंभीर के कोच बनते ही श्रीलंका दौरे के लिए ODI की 15 सदस्यीय टीम का हुआ ऐलान, अय्यर बने कप्तान, तो रोहित-विराट बाहर!

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India probable squad for the ODI series against Sri Lanka Shreyas Iyer may captain

Shreyas Iyer: 9 जुलाई को बीसीसीआई ने आधिकारिक ऐलान करते हुए गौतम गंभीर को टीम इंडिया का नया हेड कोच नियुक्त कर दिया है. बतौर हेड कोच गौतम श्रीलंका का पहला दौरा करेंगे, जहां पर 3 टी-20 और 3 वनडे मैच की सीरीज़ होनी है. 28 जुलाई से टी-20 सीरीज़ का आगाज़ होगा, जबकि 2 अगस्त से वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. माना जा रहा है कि वनडे सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) को कप्तान बनाया जाएगा. जबकि रोहित शर्मा,विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह स्क्वाड से बाहर हो सकते हैं.

Shreyas Iyer बन सकते हैं कप्तान

  • वनडे सीरीज़ के लिए श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer)की वापसी हो सकती है. अय्यर ने भारत के लिए आखिरी मुकाबला इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ में खेला था.
  • खराब प्रदर्शन के बाद अय्यर को भारतीय टीम से बाहर कर दिया गया था. इसके बाद उन्हें घरेलू क्रिकेट में भाग न लेने की वजह से बीसीसीआई सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से भी बाहर होना पड़ा.
  • हालांकि बाद में अय्यर ने आईपीएल 2024 के ज़रिए शानदार वापसी की और केकेआर को चैंपियन भी बनाया. गंभीर और अय्यर की जोड़ी ने मिलकर केकेआर को तीसरा खिताब जीताया.
  • इस लिहाज़ से अब अय्यर को भारतीय टीम की कमान श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ में सौंपी जा सकती है.

रोहित-विराट और बुमराह बाहर!

  • वनडे सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे. रिपोर्ट्स की मानें तो इन तीनों खिलाड़ियों ने अपने वर्क लोड को मैनेज करने के लिए बोर्ड से आराम मांगा है.
  • तीनों ही खिलाड़ी लगातार मैच खेल रहे थे. पहले आईपीएल 2024 में इन तीनो खिलाड़ियों ने अपनी फ्रेंचाइजी के लिए लगातार मैच खेला. इसके बाद जून के पूरे महीने में ये खिलाड़ी विश्व कप 2024 में काफी व्यस्त रहे. ऐसे में इन तीन खिलाड़ियों को आराम मिलने की पूरी संभावना है.

वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर (कप्तान), केएल राहुल, संजू सैमसन, ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज.

ये भी पढ़ें: गौतम गंभीर ने राहुल द्रविड़ को किया रिप्लेस, बने अगले हेड कोच, तो जय शाह ने वेलकम करते हुए लिखा भावुक पोस्ट

Gautam Gambhir team india shreyas iyer IND vs SL SL vs IND