श्रीलंका दौरे के खिलाफ 16 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 ओपनर, 4 विकेटकीपर को मौका

Published - 30 Dec 2023, 11:28 AM

श्रीलंका दौरे के खिलाफ 16 सदस्यीय Team India का ऐलान, मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 ओपनर, 4 विकेटकीप...

Team India: इन दिनों भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. इसके बाद मेन इन ब्लू अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20, इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलेगी, इंग्लैंड के बाद टीम इंडिया जुलाई में श्रींलका के खिलाफ 3 वनडे मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेलेगी. माना जा रहा है कि भारतीय टीम के चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए टीम इंडिया (Team India) में 5 सलामी बल्लेबाज़, और 4 विकेट कीपर को मौका दे सकते हैं.

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए पृथ्वी शॉ को मौका मिलने की उम्मीद है. उनके अलावा नीतीश राणा को भी उपकप्तानी का ज़िम्मा दिया जा सकता है. दोनों खिलाड़ी श्रीलंका के खिलाफ अहम भूमिका में नज़र आने वाले हैं. हालिया प्रदर्शन की बात करें तो दोनों खिलाड़ी ने घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. राणा ने हाल ही में मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में गुजरात के खिलाफ 71 रनों की नाबाद पारी खेली थी.

5 सलामी बल्लेबाज़ों को मौका

shubman gill

श्रीलंका के खिलाफ 5 सलामी बल्लबाज़ों को मौका मिलने की उम्मीद हैं. इन बल्लेबाज़ों में पृथ्वी शॉ, ईशान किशन, शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, प्रभसिमरन सिंह का नाम शामिल हैं. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. जायसवाल ने अभी हाल ही में अफ्रीका दौरे पर खासा प्रभावित किया है. इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 के 5 मैच में 176 रन बनाए हैं.

4 विकेटकीपर बल्लेबाज़ो को मिल सकता है मौका

Jitesh Sharma

श्रीलंका के खिलाफ ईशान किशन, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा जैसे चार विकेटकीपर बल्लेबाज़ों का नाम शामिल हैं. इन 4 विकेटकीपर ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. जितेश शर्मा को ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई 5 मैच की टी-20 सीरीज़ में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा संजू ने अफ्रीका के खिलाप आखिरी वनडे मैच में 108 रनों की शानदार पारी खेली थी. ऐसे में 4 विकेटकीपर बल्लेबाज़ों को मौका मिलने की उम्मीद है.

श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड

पृथ्वी शॉ, नीतीश राणा (उपकप्तान) ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल , प्रभसिमरन सिंह, शुभमन गिल, संजू सैमसन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा और उमराम मलिक

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा हुए फ्लॉप, तो उनके चेले ने दक्षिण अफ्रीका की ली रिमांड, फिफ्टी ठोक लिया अपने गुरु का बदला

यह भी पढ़ें: दिग्गज ओपनर और कप्तान ने अचानक कर दिया संन्यास का ऐलान, केपटाउन टेस्ट होगा अंतिम, जमकर रोएंगे भारतीय फैंस

Tagged:

team india IND vs SL