रवींद्र जडेजा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India: रवींद्र जडेजा कप्तान, शुभमन गिल उपकप्तान, बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए घोषित हुई 15 सदस्यीय टीम इंडिया

Team India: भारतीय टीम इन दिनों इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के बाद भारत टी-20 विश्व कप 2024 में भाग लेगी, जिसका आगाज़ 1 जून से वेस्टइंडीज़ में होना है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मेगा इवेंट के बाद भारत और बांग्लादेश के बीच  2 टेस्ट मैच और 3 टी-20 मैच की सीरीज़ खेली जाएगी. माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए रवींद्र जडेजा को टीम इंडिया का कप्तान, जबकि गिल को उपकप्तान बनाया जा सकता है.

रवींद्र जडेजा को मिल सकती है बड़ी ज़िम्मेदारी

publive-image

माना जा रहा है कि बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ में रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) को कप्तानी सौंपी जा सकती है. जडेजा लगातार टीम इंडिया की टेस्ट टीम का हिस्सा हैं और वे लगातार अच्छा प्रदर्शन भी कर रहे हैं. इंग्लैंड के खिलाफ खेली जा रही पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ के पहले मैच में जड्डू ने पहली पारी में 87 रन बनाए थे, जबकि मैच में 4 विकेट भी अपने नाम किया था. वहीं बांग्लादेश के खिलाफ सीनियर खिलाड़ियों को आराम मिलने की संभावनाएं हैं. इस लिहाज़ से उन्हें कप्तान बनाया जा सकता है.

शुभमन गिल को भी मिल सकता है ज़िम्मा

publive-image

वहीं इस सीरीज़ मे अधिकतर युवा खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा. इस लिहाज़ से टीम इंडिया (Team India)का उपकप्तान शुभमन गिल को बनाया जा सकता है. गिल ने हाल ही मे इंग्लैंड के खिलाफ 104 रनों की पारी खेली थी. उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और आकाशदीप जैसे खिलाड़ियो को मौका मिल सकता है. इसके अलावा सरफराज़ खान और रजत पाटीदार को भी मौका मिलने की उम्मीद है, जिन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में मौका दिया गया है. सरफराज़ ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ 161 रनों की पारी खेली थी.

बांग्लादेश के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

यशस्वी जायसवाल, पृथ्वी शॉ, ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, साई सुदर्शन, सरफराज़ खान, रजत पाटीदार, ध्रुव जुरेल, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा (कप्तान), मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह, आकाश सिंह.

ये भी पढ़ें: IPL 2023 से पहले RCB का ये खिलाड़ी बना दूल्हा, गर्लफ्रेंड के साथ चोरी-छिपे लिए सात फेरे, तस्वीरें हुई लीक

ये भी पढ़ें: विराट-शमी-राहुल समेत ये 6 दिग्गज खिलाड़ियों की हुई वापसी, अगरकर ने आखिरी 3 टेस्ट के लिए टीम इंडिया में दी जगह

team india ravindra jadeja Ind vs Eng shubman gill