Rohit Sharma: श्रीलंका के खिलाफ 3 टी-20 औऱ 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के बाद भारतीय टीम घरेलू सरजमीं पर बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी. टेस्ट सीरीज़ का आगाज़ 19 सितंबर से होगा. बांग्लादेश के खिलाफ रोहित शर्मा (Rohit Sharma)भारतीय टीम की कमान संभालते हुए नज़र आएंगे. जबकि शुभमन गिल को उपकप्तानी का ज़िम्मा दिया जा सकता है. उनके अलावा 18 महीने बाद एक धाकड़ खिलाड़ी की भारतीय टीम में वापसी होने वाली है.
Rohit Sharma और शुभमन गिल को ज़िम्मा
बांग्लादेश के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा (Rohit Sharma)कप्तानी संभाल सकते हैं. विश्व टेस्ट चैंपियनशिप 2025 के लिहाज़ से ये सीरीज़ अहम हैं. ऐसे में वो आराम लेने की गलती नहीं करेंगे. इसके अलावा शुभमन गिल को भी उपकप्तानी का ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो गिल को बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ के लिए उपकप्तान बनाए जाने पर विचार किया जा रहा है. ऐसें में रोहित और गिल की जोड़ी पहली बार बांग्लादेश के खिलाफ नज़र आने वाली है.
इस खिलाड़ी की होगी वापसी!
- बांग्लादेश के खिलाफ ही विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने अपना आखिरी टेस्ट मैच दिसंबर 2022 में खेला था. इस सीरीज़ के बाद पंत का कार एक्सिडेंट हो गया था.
- जिसके बाद वो लगभग 15 महीने क्रिकेट के एक्शन से दूर थे. हालांकि अब पंत आईपीएल 2024 के ज़रिए भारतीय टीम में वापसी कर चुके हैं. उन्होंने हाल ही में टी-20 विश्व कप में शानदार खेल दिखाया.
- इसके अलावा उनका चयन श्रीलंका के खिलाफ भी खेले जाने वाली 3 वनडे और 3 टी-20 मैच के लिए किया गया है. रिपोर्ट्स के मानें तो पंत बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच की होने वाली सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में नज़र आएंगे. पंत लगभग 17 महीने बाद टेस्ट प्रारूप में टीम इंडिया में वापसी करने के लिए तैयार हैं.
बांग्लादेश के खिलाफ टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, सरफराज़ खान, ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद शमी और जसप्रीत बुमराह.