Team India probable squad for test series against Bangladesh Jasprit Bumrah may captain

Jasprit Bumrah:  भारतीय टीम इन दिनों श्रीलंका के खिलाफ 3 मैच की टी-20 और 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेलने के लिए रवाना हो चुकी है. इसके बाद भारतीय टीम बांग्लादेश के खिलाफ 2 टेस्ट मैच और 3 मैच की टी-20 सीरीज़ घरेलू सरज़मीं पर खेलेगी. माना जा रहा है कि टेस्ट सीरीज़ के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है. वहीं भारतीय टीम से दूर चल रहे मोहम्मद शमी, और ईशान किशन की वापसी हो सकती है. उनके अलावा रवींद्र जडेजा को भी टीम में शामिल किया जा सकता है.

 Jasprit Bumrah को मिल सकता है ज़िम्मा

  • श्रीलंका दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) को आराम दिया गया है. उन्होंने वर्कलोड मैनेज करने के लिए बोर्ड से आराम मांगा था. हालांकि बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में बुमराह वापसी कर सकते हैं.
  • इसके अलावा उन्हें कप्तान भी बनाया जा सकता है. दरअसल एक रिपोर्ट्स के अनुसार नियामित कप्तान रोहित शर्मा बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ से आराम ले सकते हैं.
  • ऐसे में बुमराह के अलावा कप्तानी संभालने का विकल्प और कोई नज़र नहीं आता है. इस लिहाज़ से बुमराह को कप्तान बनाया जा सकता है. बुमराह तीनों ही फॉर्मेट में भारत के लिए लगातार शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं.

शमी, ईशान और जड्डू की वापसी!

  • बांग्लादेश के खिलाफ मोहम्मद शमी, ईशान किशन और रवींद्र जडेजा की वापसी तय मानी जा रही है. ताज़ा रिपोर्ट्स की मानें तो शमी टेस्ट सीरीज़ में वापसी करने के ले पूरी तरह तैयार है.
  • दरअसल विश्व कप 2023 के बाद शमी ने अपने पैर की सर्जरी कराई थी, जिसकी वजह से उन्हें क्रिकेट के एक्शन से दूर होना पड़ा. लेकिन अब वो पूरी तरह फिट होकर वापसी के लिए तैयार हैं.
  • उनके अलावा ईशान किशन को भी मौका मिलने की उम्मीद है. ईशान को इस साल ही सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किया गया. लेकिन अब उन्हें मौका दिया जा सकता है.
  • उनके अलावा रवींद्र जडेजा भी बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में वापसी करेंगे. जडेजा को भी श्रीलंका के खिलाफ होने वाली टी-20 और वनडे सीरीज़ के लिए आराम दिया गया है.

बांग्लादेश के खिलाफ भारतीय टीम का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज़ खान, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर) अक्षर पटेल, आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह (कप्तान) मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार

ये भी पढ़ें: पाकिस्तान के उन्मुक्त चंद बना ये महान ऑलराउंडर, अपने देश से गद्दारी करने के बाद अब अमेरिका के लिए खेलेंगे अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट