T20 World Cup 2024: टी-20 विश्व कप 2024 की मेज़बानी इस बार वेस्टइंडीज़ और यूएसए संयुक्त रूप से कर रहे हैं. कुल 20 टीमें मेगा इवेंट का हिस्सा होने वाली हैं, जिसका आगाज़ 1 जून से होने वाला है. टीम इंडिया भी विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के लिए अपनी तैयारियों में जुट गई है. वहीं माना जा रहा है कि वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम में 6 सलामी बल्लेबाज़ों को मौका मिल सकता है. इसके अलावा टीम की कमान भी अनुभवी खिलाड़ियों को मिल सकती है. टीम इंडिया (Team India)का विश्व कप में 18 सदस्यीय दल कुछ इस प्रकार हो सकता है.
इस खिलाड़ी को मिल सकती है कमान
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टी-20 विश्व कप के लिए टीम इंडिया (Team India) की कमान रोहित शर्मा को मिल सकती है. मौजूदा समय मे उनके पास टी-20 इंटरनेशल मैच खेलने का सबसे ज्यादा अनुभव है. ऐसे में बीसीसीआई उन्हें ये ज़िम्मेदारी सौंप सकती है. इसके अलावा रोहित ने बतौर कप्तान टीम इंडिया के लिए भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने अपनी कप्तानी में 54 मैच में भाग लिया, जिसमें टीम इंडिया ने 41 मुकाबले जीते हैं, जबकि 12 मुकाबले में टीम को हार मिली है, एक मुकाबला टाई रहा है.
इन 6 सलामी बल्लेबाज़ो को मौका
टी-20 विश्व कप में कुल 6 सलामी बल्लेबाज़ो को मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों में केएल राहुल, रोहित शर्मा, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली का नाम शामिल हैं. रोहित, गिल और यशस्वी के अलावा कोहली, राहुल और ईशान मिडिल ऑर्डर में भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं.
दरअसल इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. ईशान ने हाल ही में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टी-20 मैच में 58 रन, जबकि दूसरे टी-20 मैच में 52 रनों की शानदार पारी खेली थी. इसके अलावा जायसावल ने भी हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ दूसरे टी-20 मैच में अर्धशतकीय पारी खेली थी. इस लिहाज़ से इन खिलाड़ियों को मौका मिल सकता है.
T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारत का संभावित दल
केएल राहुल, रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, मोहम्मद शमी.
ये भी पढ़ें: “वो धोनी ही है बस…” अश्विन ने इस खिलाड़ी को माना एमएस धोनी टक्कर का बल्लेबाज, चौंकाने वाला है नाम
ये भी पढे़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी