विराट-हार्दिक-शुभमन हुए बाहर तो एक साथ इन युवा खिलाड़ियों को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया

Published - 18 Jan 2024, 11:46 AM

विराट-हार्दिक-शुभमन हुए बाहर तो एक साथ इन युवा खिलाड़ियों को मौका, टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित ह...

T20 World Cup 2024: भारतीय क्रिकेट टीम का आईसीसी ट्रॉफी जीतने का इंतजार काफी लंबा हो गया है. एमएस धोनी की अगुवाई में टीम इंडिया ने आखिरी बार आईसीसी ट्रॉफी अपने नाम की थी. इसके बाद से ही भारत इस पर कब्ज़ा नहीं कर सका है. पिछले साल वनडे वर्ल्ड कप में धमाकेदार प्रदर्शन करने के बावजूद रोहित शर्मा टीम को खिताब नहीं दिला सके थे.

ऐसे में अब भारतीय टीम और फैंस की उम्मीदें टी20 वर्ल्ड कप से जुड़ गई है. लगभग पांच महीनो बाद संयुक्त राज्य अमेरिका और वेस्टइंडीज़ में विश्व कप खेला जाएगा. ऐसे में भी भारतीय चयनकर्ता एक मजबूत टीम तैयार करने में लगे हुए हैं. लेकिन इससे पहले चलिए जानते हैं कि विश्व कप के लिए भारत की संभावित टीम (Team India) क्या हो सकती है?

विराट-हार्दिक-शुभमन का T20 World Cup 2024 से कटा पत्ता!

T20 World Cup 2024

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) के शुरू होने से पहले बीसीसीआई के एक सूत्र ने जानकारी दी थी कि भारतीय चयनकर्ता टूर्नामेंट के लिए युवा खिलाडियों के चयन करने के बारे में सोच रहे हैं. वह कप्तान रोहित शर्मा को युवाओं से भरी टीम की जिम्मेदारी सौंपना चाहते हैं. हालांकि, बीसीसीआई की ओर से इसको लेकर कोई भी आधिकारिक बयान नहीं आया है.

लेकिन अगर ऐसा होता है तो संभावना है कि धाकड़ बल्लेबाज़ विराट कोहली और घातक ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का टीम से पत्ता कट सकता है. हार्दिक पंड्या की जगह भारतीय बोर्ड टीम में शिवम दुबे को जगह दे सकते हैं, जबकि डोमेस्टिक क्रिकेट और आईपीएल के मंच पर धमाल मचाने वाले साईं सुदर्शन विराट कोहली को रिप्लेस कर सकते हैं.

हाल ही में अफगानिस्तान के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में शिवम दुबे ने धमाकेदार बल्लेबाज़ी की थी. उन्होंने पहले मैच में 60 और दूसरे मैच 63 रन की पारी खेली थी, जबकि तीसरे मैच में वह कुछ खास नहीं कर सकें. लेकिन उनकी इस फॉर्म को देखने के बाद उम्मीद की जा रही है कि बीसीसआई उन पर यह दांव खेल सकती है. साईं सुदर्शन ने घरेलू टी20 के 31 मैच में 976 रन बनाए हैं.

यह भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर की जीवनी, उम्र, पत्नी, नेटवर्थ, रिकॉर्ड्स, फैमली और करियर से जुड़ी कुछ रोचक जानकारियां

इन युवा खिलाड़ियों की हो सकती है Team India में एंर्टी

Rinku Singh

साईं सुदर्शन के अलावा ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, धुव्र जुरेल, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, अर्शदीप सिंह, अवेश खान टी२० वर्ल्ड कप 2024 में टीम इंडिया के युवा खिलाड़ी हो सकते हैं. ध्रुव जुरेल को हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में पहली बार टीम में शामिल किया गया था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि वह टी२० वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) का भी हिस्सा बन सकते हैं.

वहीं, रिंकू सिंह ने पिछले साल भारत के लिए डेब्यू किया था, जिसके बाद उन्होंने धमाकेदार बल्लेबाज़ी कर टीम प्रबंधन और दर्शको को काफी प्रभावित किया है. निचले क्रम में रिंकू सिंह की उम्दा बल्लेबाज़ी देखने को मिली है. ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, अर्शदीप सिंह और अवेश खान भारत के लिए कई मुकाबले खेल चुके हैं. इसलिए इनका अनुभव टीम के काफी काम आ सकता है.

T20 World Cup 2024 के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), साई सुदर्शन, ईशान किशन, यशस्वी जायसवाल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, धुव्र जुरेल, रिंकू सिंह, प्रभसिमरन सिंह, शिवम दुबे, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, अवेश खान।

यह भी पढ़ें- IPL 2024: कौन कहां गया? किस टीम ने किस खिलाड़ी को किया रिलीज और रिटेन, यहां जानिए सभी 10 टीमों की पर्स वैल्यू

Tagged:

indian cricket team Rohit Sharma hardik pandya T20 World Cup 2024
Manvi Nautiyal

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर