T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए भारतीय टीम का ऐलान! हार्दिक को मिली बड़ी जिम्मेदारी, तो ध्रुव जुरेल की चमकी किस्मत
Published - 01 Mar 2024, 10:09 AM

Table of Contents
T20 World Cup 2024: टी 20 विश्व कप का 9वां संस्करण यानी टी 20 विश्व कप 2024 जून में अमेरिका और वेस्टइंडीज में आयोजित किया जाना है. ये पहला मौका है जब अमेरिका आईसीसी का कोई इवेंट आयोजित करने जा रहा है. इसलिए इस विश्व कप के लिए क्वालिफाई करने वाली सभी 20 टीमों के बीच अमेरिका में क्रिकेट खेलने को लेकर एक अलग तरह का रोमांच है.
टीमों ने इस टूर्नामेंट (T20 World Cup 2024) के लिए कड़ी तैयारी भी शुरु कर दी है. भारतीय टीम 2007 में खेले गए पहले एडिशन के बाद ये मेगा इवेंट कभी नहीं जीत पाई है. इसलिए इस बार भारतीय टीम की कोशिश 9 वें एडिशन को जीत इस फॉर्मेट में दूसरी बार चैंपियन बनने की होगी. आईए देखते हैं कि विश्व कप के लिए बीसीसीआई किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.
रोहित कप्तान, हार्दिक उपकप्तान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2024/02/Rohit-Sharma-7-1.jpg)
बीसीसीआई के सचिव जय शाह ने हाल ही में राजकोट में हुए एक कार्यक्रम के दौरान सार्वजनिक रुप से यह घोषणा कर दी थी कि टी 20 विश्व में भारतीय टीम (Team India) के कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) होंगे. साथ ही टीम के उपकप्तान हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) होंगे.
विश्व कप 2023 में जिस तरह की कप्तानी रोहित शर्मा ने की थी उसे देखते हुए उसी समय ये अंदाजा हो गया था कि टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) में भी वे ही कप्तान होंगे. हार्दिक पांड्या को कप्तान बनाए जाने को लेकर जो अटकलें चल रही थी उस पर जय शाह के बयान फुल स्टॉप लगा दिया था.
इन बल्लेबाजों और विकेटकीपर्स को मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/12/Jitesh-Sharma.jpg)
टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए टीम इंडिया में बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रिंकू सिंह और सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जाएगा. टी 20 फॉर्मेट में इन सभी का प्रदर्शन अच्छा रहा है. वहीं बतौर ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा के अलावा अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ द सीरीज रहे शिवम दुबे को मौका मिल सकता है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज के रुप में ध्रुव जुरेल और जितेश शर्मा को मौका मिल सकता है. हालांकि विश्व कप से पहले होने वाले IPL में इनका प्रदर्शन कैसा रहेगा उसकी भूमिका भी इनके चयन में अहम होगी.
इन 4 गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/08/Arshdeep-Singh.jpg)
टी 20 विश्व कप (T20 World Cup 2024) के लिए भारतीय टीम में 3 विशेषज्ञ तेज गेंदबाजों और एक स्पिनर को मौका मिल सकता है. तेज गेंदबाजों के रुप में जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है वहीं स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव पहली पसंद हो सकते हैं. इन चारों गेंदबाजों को हार्दिक, शिवम और जडेजा से सहयोग मिल सकता है. शमी इंजरी की वजह से विश्व कप से बाहर हो चुके हैं.
T20 World Cup 2024: संभावित भारतीय टीम
रोहित शर्मा (कप्तान), हार्दिक पांड्या (उपकप्तान), विराट कोहली, यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव
ये भी पढे़ं- किसान आंदोलन का समर्थन करने गुरुद्वारे पहुंचे एमएस धोनी, तो भड़के फैंस, जानें वायरल तस्वीर की सच्चाई