Team India: भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी. वर्ल्ड कप के बाद होने वाली ये सीरीज टीम इंडिया के लिए बेहद अहम होगी. जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह भारत की पहली टी20 सीरीज होगी. ऐसे में भारत की टीम में बदलाव होना तय है. ऐसे में आइए जानते है 15 सदस्यीय टीम इस सीरीज में कैसे रह सकती है? आपको खबर के जरिए आपको बताते हैं...
Team India की नुमाइंदगी कर सकते ऋषभ पंत
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपी जा सकती है. दरअसल, पंत इन दिनों चोट के कारण टीम इंडिया (Team India) से दूर हैं, लेकिन माना जा रहा है कि उन्हें रोहित शर्मा की जगह कप्तान बनाया जाएगा. टी-20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली को आराम मिलने की उम्मीद है.
पंत ने अब तक 4 टी-20 मैचों में भारत की कप्तानी की है, जिसमें उन्होंने 2 मैचों में भारत को जीत दिलाई, जबकि 2 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा. उन्होंने 29 मैचों में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की है, जिसमें टीम को 16 मैचों में जीत मिली है.
इन विकेटकीपर को भी मिल सकता है मौका
अगर ऋषभ पंत आईपीएल 2024 में खुद को साबित करने में सफल रहे तो उन्हें श्रीलंका दौरे के लिए भी चुना जा सकता है. अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए 5 विकेटकीपर बल्लेबाजों को टीम इंडिया (Team India) मौका मिलने की उम्मीद है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया है. इन खिलाड़ियों में संजू सैमसन, इशान किशन, जितेश शर्मा, केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को मौका मिलने की उम्मीद है.
इन खिलाड़ियों ने हाल ही में प्रभावित किया
ध्रुव जुरेल की बात करें तो उन्होंने हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 90 रन की पारी खेली थी. इस प्रदर्शन के बाद उनके सफेद गेंद क्रिकेट के लिए भी टीम इंडिया (Team India) में मोका मिलने कि उम्मीद है. सैमसन की बात करें तो उन्होंने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ आखिरी वनडे मैच में 108 रन की शानदार पारी खेली थी, जबकि जितेश ने भी टी20 में प्रभावित किया है.
श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारत की संभावित टीम
शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, तिलक वर्मा, संजू सैमसन, ईशान किशन, जितेश शर्मा, केएल राहुल, ऋषभ पंत (कप्तान), ध्रुव जुरेल, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, अवेश खान, अर्शदीप सिंह .
ये भी पढ़ें: IPL 2024 से पहले इस भारतीय दिग्गज ने RCB को दिया बड़ा झटका, अचानक संन्यास का ऐलान कर चौंकाया