श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलकर का डेब्यू तय

Published - 18 Dec 2023, 01:55 PM

श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए 15 सदस्यीय Team India का ऐलान, ऋषभ पंत बने कप्तान, अर्जुन तेंदुलक...

Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौरे पर जाने वाली है. टी20 वर्ल्ड कप जून-जुलाई में खेला जाएगा. इसके बाद भारतीय टीम लंका दौरे के लिए रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. टी20 वर्ल्ड कप के बाद यह भारत की पहली टी20 सीरीज होगी. ऐसे में भारत की 15 सदस्यीय टीम इस सीरीज में कैसे रह सकती है? आइए इस खबर के जरिए आपको बताते हैं..

ऋषभ पंत संभालेंगे Team India की कमान

Rishabh Pant

टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली इस टी20 सीरीज में ऋषभ पंत टीम इंडिया (Team India ) की कप्तानी कर सकते हैं. बता दें कि पिछले साल दिसंबर 2022 में स्टार विकेटकीपर बल्लेबाज पंत सड़क हादसे का शिकार हो गए थे. इस घटना के बाद बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनका इलाज कर रही है. वह बेंगलुरु स्थित नेशनल क्रिकेट अकादमी में लगातार रिहैब कर रहे हैं. हालांकि, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पंत अब पूरी तरह से फिट हैं और मैदान पर वापसी कर सकते हैं।

श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

अगर ऋषभ पंत मैदान पर वापसी करते हैं तो उन्हें श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मौका मिल सकता है. इस दौरान वह टीम इंडिया (Team India) की कमान भी संभाल सकते हैं. पंत के करियर पर नजर डालें तो उन्होंने भारत के लिए 66 टी-20 मैचों में 22.43 की औसत से 987 रन बनाए हैं. इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में युवा खिलाड़ियों को भी मौका दिया जा सकता है. इन युवा खिलाड़ियों में अर्जुन तेंदुलकर का नाम भी शामिल है.

अर्जुन तेंदुलकर का आईपीएल में शानदार प्रदर्शन

आपको बता दें कि अर्जुन तेंदुलकर ने इस साल आईपीएल में शानदार प्रदर्शन किया था. उनके बेहतरीन प्रदर्शन के बदले तेंदुलकर को श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया(Team India) में मौका दिया जा सकता है. उन्होंने आईपीएल 2023 में 4 मैच खेलते हुए 3 विकेट लिए थे, जबकि अर्जुन ने 13 घरेलू टी-20 मैचों में 15 विकेट लिए हैं.

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

ऋतुराज गायकवाड़, शुभमन गिल, यशस्वी जयसवाल, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, कप्तान, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार और अर्जुन तेंदुलकर

ये भी पढ़ें: VIDEO: मैन ऑफ द मैच का खिताब मिलने पर भावुक हुए मिचेल मार्श, इस फैन को पहनाया अपना मेडल, क्रिकेट जगत में मची खलबली

Tagged:

team india rishabh pant India vs Sri Lanka IND vs SL
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.