विराट-केएल समेत ये 5 दिग्गज हुए बाहर, तो यशस्वी-रिंकू को मौका, T20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया

author-image
Alsaba Zaya
New Update
विराट-केएल समेत ये 5 दिग्गज हुए बाहर, तो यशस्वी-रिंकू को मौका, T20 World Cup 2024 के लिए घोषित हुई 18 सदस्यीय टीम इंडिया

Team India: टी-20 विश्व कप 2024 की तैयारियां चरम पर हैं. भारतीय टीम भी विश्व कप 2023 फाइनल में मिली हार की कसर टी-20 विश्व कप के ज़रिए निकालना चाहेगी. बीसीसीआई भी आने वाले मेगा इवेंट के लिए ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका देना चाहेगी, जिन्होंने आईपीएल 2023 के अलावा घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है.

माना जा रहा है कि टी-20 विश्व कप 2024 के लिए विराट कोहली और केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है, जबकि रिंकू सिंह जैसे युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की उम्मीद है.

Team India से बाहर हो सकते हैं ये दिग्गज खिलाड़ी

publive-image

टी-20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024)से विराट कोहली, केएल राहुल समेत 5 खिलाड़ी बाहर हो सकते हैं. दरअसल ये खिलाड़ी टी-20 में धीमी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाज़ी करते हैं. दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर को भी बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इसके अलावा गेंदबाज़ी विभाग में आर अश्विन और रविंद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. इन खिलाड़ियों की जगह युवा खिलाड़ियों को मौका मिलने की काफी उम्मीद है.

इन खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

publive-image

बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर रिंकू सिंह, यशस्वी जायसवाल, अर्शदीप सिंह के अलावा सूर्यकुमार यादव और मुकेश कुमार जैसे खिलाड़ियो को मौका दे सकते हैं. इन खिलाड़ियों ने टी-20 क्रिकेट में अपने प्रदर्शन का लोहा मनवाया है. जायसवाल ने 15 टी-20 मैच में 430 रन बनाए हैं. इसके अलावा रिंकू सिंह ने भी 12 मैच में 65.50 की औसत के साथ 262 रनों को अपने नाम किया है. वहीं सूर्यकुमार यादव ने अफ्रीका दौरे पर टी-20 सीरीज़ के आखिरी मैच में शतक जमाया था, जबकि मुकेश कुमार ने 11 टी-20 मैच में 10 विकेट अपने नाम किया है.

टी-20 विश्व कप 2024 के लिए Team India का संभावित स्क्वाड

शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (कप्तान), संजू सैमसन विकेटकीपर, जितेश शर्मा, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: इंग्लैंड के खिलाफ पहले 2 टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया घोषित! मिले नए कप्तान और उपकप्तान, 5 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू

यह भी पढ़ें: 45 साल की उम्र में इस दिग्गज खिलाड़ी ने किया संन्यास का ऐलान, जीती है विश्वकप की ट्रॉफी

Virat Kohli team india hardik pandya Rinku Singh T20 World Cup 2024