संजू सैमसन बने कप्तान, तो चहल-उमरान समेत इन 5 खिलाड़ियों को मौका, श्रीलंका के खिलाफ T20 सीरीज के लिए घोषित हुई टीम इंडिया

Published - 14 Feb 2024, 11:16 AM

Team India: संजू सैमसन बने कप्तान, तो चहल-उमरान समेत इन 5 खिलाड़ियों को मौका, श्रीलंका के खिलाफ T20 स...

Team India: भारतीय टीम जुलाई 2024 में श्रीलंका का दौरा करेगी, जहां पर 3 मैच की वनडे सीरीज़ के अलावा तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेली जानी हैं. श्रीलंका दौरे के लिए बीसीसीआई युवा खिलाड़ियों को मौका देने जा रही है, जबकि सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया जाएगा. माना जा रहा है की संजू सैमसन को टी-20 सीरीज़ के लिए कप्तान बनाया जा सकता है.

इसके अलावा युज़वेंद्र चहल और उमरान मलिक समेत 5 खिलाड़ियों को मौका दिया जाएगा, जिन्होंने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में कमाल का प्रदर्शन किया है. श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ इस प्रकार हो सकता है.

Sanju Samson को मिल सकती है कप्तानी

Sanju Samson (14)

श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज़ के लिए संजू सैमसन को कप्तानी का ज़िम्मा दिया जा सकता है, सैमसन साल 2020 से राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर रहे हैं. बतौर कप्तान सैमसम के शानदार आंकड़े भी रहे हैं. ऐसे में युवा टीम के लिए सैमसन बीसीसीआई के लिए बेहतर विकल्प हो सकते हैं. सैमसन ने अब तक 45 आईपीएल मैच में कप्तानी संभाली है, जिसमें टीम को 22 मैच में जीत, जबकि 23 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा बतौर कप्तान उन्होंने साल 2022 में राजस्थान को फाइनल तक का सफर तय कराया था.

इन खिलाड़ियों को मौका

Umran Malik (3)

इसके अलावा युज़वेंद्र चहल, उमरान मलिक, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा सहित सुयश शर्मा को भी मौका मिलने की उम्मीद है. युज़वेंद्र चहल ने हाल ही में सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी खेलते हुए 6 मैच में 11 विकेट अपने नाम किया, जबकि सुयश शर्मा ने भी इस टूर्नामेंट में 18 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा उमरान मलिक ने भी घरेलू टूर्नामेंट में अपनी तेज़ गति गेंदबाज़ी से खासा प्रभावित किया था.

वहीं साई सुदर्शन और तिलक वर्मा ने भी खासा प्रभावित किया है. सुदर्शन ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए 3 वनडे मैच में की 3 पारियों में 2 अर्धशतक लगाया था. उन्होंने पहले मैच में 55* तो दूसरे मैच में 62 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा तिलक वर्मा ने अपने आखिरी मैच में 52 रनों की पारी खेली थी.

टी-20 सीरीज़ के लिए Team India का संभावित स्क्वड

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, रिंकू सिंह, साई सुदर्शन, संजू सैमसम (कप्तान), जितेश शर्मा, तिलक वर्मा, युज़वेंद्र चहल, शिवम दुबे, सुयश शर्मा, उमरान मलिक, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह. दीपक चाहर

ये भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बन सकते ‘प्लेयर ऑफ़ द सीरीज’, नंबर-4 पर मौजूद इस इंग्लिश बल्लेबाज का दावा सबसे मजबूत

ये भी पढ़ें: केएल राहुल ने टीम इंडिया को सरेआम बनाया पागल, BCCI अधिकारी ने किया चौंकाने वाला खुलासा, जल्द होगी कार्रवाई

Tagged:

team india IND vs SL Sanju Samson Umran malik