Team India: इन दिनों भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे के खिलाफ पांच मैच की टी-20 सीरीज़ खेल रही है. इस सीरीज़ के बाद टीम इंडिया (Team India) श्रीलंका का दौरा करेगी जहां पर 3 मैच की टी-20 सीरीज के अलावा 3 मैच की वनडे सीरीज़ खेली जाएगी. माना जा रहा है कि वनडे सीरीज़ के लिए रोहित शर्मा, विराट कोहली के अलावा जसप्रीत बुमराह को टीम में जगह नहीं दी जाएगी, जबकि इन खिलाड़ियों की जगह शिखर धवन समेत 3 खिलाड़ियों की वापसी कराई जाएगी. वनडे सीरीज़ के लिए भारतीय टीम में युवा खिलाड़ियों के अलावा सीनियर खिलाड़ियों को भी मौका मिल सकता है.
रोहित विराट और बुमराह बाहर!
- श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ का पहला मुकाबला 2 अगस्त को खेला जाएगा, जबकि आखिरी मुकाबला 7 अगस्त को खेला जाना है. मीडिया रोपोर्ट्स के मुताबिक रोहित शर्मा, विराट कोहली और जसप्रीत बुमराह ने श्रीलंका दौरे के लिए आराम मांगा है.
- ये खिलाड़ियों ने अपने वर्कलोड को मैनेज करने के लिए आराम ले सकते हैं. हाल ही में खेले गए टी-20 विश्व कप 2024 में भारतीय टीम के लिए इन खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन किया था.
- ऐसे में ये खिलाड़ी अपने शरीर को आराम देने के लिए श्रीलंका का दौरा करने से मना कर सकते हैं.
धवन समेत इन खिलाड़ियों की वापसी
- वनडे सीरीज़ के लिए शिखर धवन की वापसी हो सकती है. वे लगभग 2 साल से भारतीय टीम से दूर चल रहे हैं. उनके अलावा तेज गेंदबाज़ मोहम्मद शमी वापसी कर सकते हैं.
- शमी ने अपना आखिरी वनडे मैच विश्व कप 2023 फाइनल मुकाबले में खेला था. इसके बाद वो इंजरी का शिकार हो गए. उन्हें मैदान से दूरी बनानी पड़ी.
- बाद में उन्होंने इंग्लैंड में अपनी सर्जरी कराई. हालांकि अब शमी पूरी तरह से फिट हो चुके हैं और भारतीय टीम में अपनी वापसी की राह तलाश कर रहे हैं.
- विश्व कप में शमी ने भारत के लिए खेले गए 7 मैच में 24 विकट अपने नाम किया था. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ केएल राहुल की भी वापसी तय है.
- उन्होंने अपना आखिरी वनडे मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला था. इस सीरीज़ में खेले गए दो मैच में 77 रन बनाए थे, जिसमें 1 अर्धशतक भी शामिल है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज़ के लिए Team India का संभावित दल
शुभमन गिल,यशस्वी जायसवाल, शिखर धवन, केएल राहुल, ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, हार्दिक पंड्या (कप्तान), अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मोहम्द सिराज, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह.
ये भी पढ़ें: वीवीएस लक्ष्मण के बाद अब सनथ जयसूर्या को बोर्ड ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, इस अहम सीरीज के लिए बनाया टीम का हेड कोच