चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए भारत की संभावित टीम, केएल राहुल कप्तान, रिंकू सिंह और तिलक वर्मा को मिला बड़ा मौका

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में अच्छा प्रदर्शन रहा. टीम इंडिया लगातार 10 मैच जीतते हुए फाइनल में पहुँची. ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में भारत को हराकर छठी बार वनडे विश्व कप का खिताब जीता जबकि भारत का तीसरी बार खिताब जीतने का सपना टूट गया. 50 ओवर का अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है जो पाकिस्तान में आयोजित है. आईए देखते हैं कि इस बड़े टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया (Team India) का संभावित स्क्वॉड कैसा हो सकता है.

केएल राहुल कप्तान, इन बल्लेबाजों की चमक सकती है किस्मत

KL Rahul
KL Rahul

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 भारत के मौजूदा कप्तान रोहित शर्मा 38 साल के हो चुके होंगे इसलिए बेहद कम संभावना है कि वे उस समय तक टीम इंडिया (Team India) का हिस्सा हो. ऐसे में कप्तानी केएल राहुल को दी जा सकती है. उन्हें साउथ अफ्रीका वनडे सीरीज के दौरान कप्तान बनाकर इसका संकेत भी दिया गया है.

इसके अलावा बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ईशान किशन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. टीम में ईशान किशन और ऋषभ पंत के रुप में दो विकेटकीपर हो सकते हैं. वनडे फॉर्मेट में होने वाले इस टूर्नामेंट के लिए बतौर ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा को मौका दिया जा सकता है.

इन गेंदबाजो को मिल सकता है बड़ा मौका

Kuldeep Yadav
Kuldeep Yadav

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में उन्हीं गेंदबाजों पर भरोसा बरकरार रखा जा सकता है जिन्होंने भारत को विश्व कप 2023 के फाइनल में पहुँचाया था. स्पिनर के रुप में कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. दूसरे स्पिनर के रुप में रवींद्र जडेजा का समर्थन उन्हें मिलेगा. वहीं बतौर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी की तिकड़ी को मौका मिल सकता है. चौथे तेज गेंदबाज के रुप में हार्दिक पांड्या होंगे.

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए संभावित Team India

केएल राहुल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, विराट कोहली, ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, रवींद्र जडेजा, हार्दिक पांड्या, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें- भारत की B टीम को बुरी तरह धोएगा अफ्रीका का ये खूंखार बल्लेबाज, 200 के स्ट्राइक रेट से फिफ्टी ठोक मचाई तबाही

ये भी पढ़ें- अफ्रीका दौरे से पहले विजय हज़ारे में जमकर गरज रहा विराट का बल्ला, 43 गेंदों में ठोक दिए 186 रन