चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई अंडर-19 जैसी टीम, पृथ्वी शॉ बने कप्तान, यशस्वी उपकप्तान तो रिंक-रियान को मिला मौका

Published - 12 Dec 2023, 11:19 AM

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई अंडर-19 जैसी Team India, पृथ्वी शॉ बने कप्तान, यशस्वी उपकप्तान त...

Team India: साल 2025 पाकिस्तान के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पाकिस्तान 2025 में आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी की मेजबानी करने वाला है. ये टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए एक बड़ा मौका है अंतराष्ट्रीय स्तर पर गिरी अपनी साख को उठाने का और भारत जैसी टीम का भरोसा जीतने का. पाकिस्तान लंबे समय बाद किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा. आईए देखते हैं लगभग डेढ़ साल बाद होने वाले इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है.

पृथ्वी शॉ और जायसवाल को बड़ी जिम्मेदारी

Prithvi Shaw
Prithvi Shaw

रोहित शर्मा 2025 तक अंतराष्ट्रीय क्रिकेट खेलेंगे और खेलेंगे भी तो वनडे फॉर्मेट खेलेंगे. ये स्पष्ट नहीं है ऐसे में अगर रोहित चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में नहीं होते हैं तो इस अहम टूर्नामेंट में टीम इंडिया (Team India) की कमान पृथ्वी शॉ को सौंपी जा सकती है. शॉ भारत को अंडर 19 का विश्व कप जीता चुके हैं. वहीं बाएं हाथ के सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को टीम का उपकप्तान बनाया जा सकता है.

इन बल्लेबाजों को मौका

Rinku Singh
Rinku Singh

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर बल्लेबाज पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल के अलावा शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. वहीं टीम में ऋषभ पंत और ईशान किशन के रुप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका दिया जा सकता है. वहीं अक्षर पटेल एकमात्र ऑलराउंडर हो सकते हैं.

इन गेंदबाजों को मौका

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए टीम इंडिया (Team India) में बतौर गेंदबाज 2 स्पिनर और 4 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. स्पिनर के रुप में रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव तो तेज गेंदबाज के रुप में अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह को मौका दिया जा सकता है.

Team India: संभावित 15 सदस्यीय दल

पृथ्वी शॉ (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- इन 5 सीनियर खिलाड़ियों पर लटक रही है तलवार, अजीत अगरकर किसी भी वक्त कर सकते हैं टीम से बाहर

ये भी पढ़ें- मिल गया IPL 2024 का सबसे महंगा खिलाड़ी, कोई भारतीय या ऑस्ट्रेलियाई नहीं बल्कि ये श्रीलंकाई की लगेगी सबसे ऊँची बोली

Tagged:

team india ICC Champions Trophy 2025