Champions Trophy 2025: विश्व कप 2024 के बाद भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025)की तैयारियों में जुटेगी. इस बार चैंपियंस ट्रॉफी वनडे फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिसकी मेज़बानी पाकिस्तान के कंधो पर है. मेगा इवेंट के लिए भारतीय टीम की तस्वीर कैसी होगी?. इस बात की अभी से ही बहस शुरू हो चुकी है. माना जा रहा है कि मेगा इवेंट में रोहित शर्मा को सलामी बल्लेबाज़ के रूप में एक नया जोड़ीदार मिल सकता है. इसके अलावा मोहम्मद शमी की वापसी और मयंक यादव को पहली बार टीम इंडिया में मौका मिल सकता है.
रोहित शर्मा को मिल सकता है नया जोड़ीदार
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में रोहित शर्मा को नया जोड़ीदार ऋतुराज गायकवाड़ के रूप में मिल सकता है. गायकवाड़ लगातार आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.
आईपीएल 2024 में भी उन्होंने 53 की औसत के साथ 583 रनों को अपने नाम किया है, जबकि आईपीएल 2023 में भी उन्होंने 583 रन बनाए हैं. इस लिहाज़ से गायकवाड़ को चैंपियंस ट्रॉफी में रोहित के साथ मौका मिलने की उम्मीद है.
मध्यक्रम पर एक नज़र
- मध्यक्रम में विराट कोहली को नंबर 3 पर मौका मिलेगा. विराट इस नंबर पर निरंतर भारत के लिए रन बना रहे हैं.
- इसके अलावा नंबर 4 पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलने मिल सकता है. विश्व कप 2024 में अय्यर ने इसी नंबर पर खेलते हुए 11 मैच में 66.25 की औसत के साथ 530 रन बनाए थे.
- वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर में ऋषभ पंत, हार्दिक पंड्या और रवींद्र जडेजा शामिल हो सकते है. ये खिलाड़ी लगातार भारत के लिए सफेद गेंद में अपने प्रदर्शन से खासा कमाल करते आए हैं.
मोहम्मद शमी और मयंक यादव को मिलेगा मौका!
- स्पिंग गेंदबाज़ का ज़िम्मा कुलदीप यादव और युज़वेंद्र चहल के अलावा रवींद्र जडेजा के कंधो पर होने वाला है. वहीं तेज गेंदबाज़ विभाग में मोहम्मद शमी की वापसी और मयंक यादव को डेब्यू मिलने की उम्मीद है.
- बात शमी की करें तो उन्होंने विश्व कप 2023 में कमाल का प्रदर्शन करते हुए हाईएस्ट विकेटटेकर बने थे. उन्होंने 7 मैच में 24 विकेट अपने नाम किया था.
- वहीं मयंक यादव ने आईपीएल 2024 में सबसे तेज गति की गेंद फेककर सभी को प्रभावित किया. उन्होंने आईपीएल 2024 में 4 मैच खेलते हुए 7 विकेट झटके थे. उनके अलावा मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को भी मौका मिलने की पूरी उम्मीद है
Champions Trophy 2025 के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), ऋतुराज गायकवाड़, विराट कोहली, ऋषभ पंत, संजू सैमसन श्रेयस अय्यर, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, युज़वेंद्र चहल, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मयंक यादव, जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा ने पाकिस्तान के खिलाफ किया प्लेइंग-XI का ऐलान, बताया किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका और कौन होगा बाहर