team India , Champions Trophy 2025, Rohit Sharma , Hardik Pandya

Champions Trophy 2025: टीम इंडिया इस समय टी20 वर्ल्ड कप 2025 में व्यस्त है। इस टूर्नामेंट के खत्म होते ही भारत के सामने नया मिशन है। वनडे फॉर्मेट में खेली जाने वाली चैंपियन ट्रॉफी, जो आगामी वर्ष फरवरी में पाकिस्तान में खेली जाएगी। इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए टीम इंडिया पाकिस्तान जाएगी या फिर हाइब्रिड मॉडल के तहत भारत के मैच होंगे, यह तो आने वाले समय में पता चलेगा। लेकिन इतना तय है कि भारत यह टूर्नामेंट जरूर खेलेगा। ऐसे में इस आईसीसी टूर्नामेंट के लिए भारत 15 सदस्यीय स्क्वॉड कैसा हो सकता है। आइए आपको बताते हैं?

Champions Trophy 2025 के लिए कैसी होगी भारतीय टीम

  • चैंपियन ट्रॉफी 2025 की तैयारी टीम इंडिया के श्रीलंका दौरे से शुरू होगी, जहां भारत को मेजबान टीम के साथ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है।
  • हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज को लेकर टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट सामने आई है।
  • जिसमें दावा किया गया है कि भारत वनडे सीरीज के लिए अपनी पूरी ताकतवर टीम उतारेगा, ताकि तैयारियां की जा सकें।
  • यह बात कुछ साफ करती है। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारतीय टीम कैसी हो सकती है।

रोहित शर्मा कप्तान हार्दिक पांड्या उप कप्तान

  • इस बात की पूरी संभावना है कि रोहित शर्मा चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) में भारत का प्रतिनिधित्व करेंगे।
  • उप कप्तानी की जिम्मेदारी हार्दिक पांड्या के हाथों में ही रहेगी। इसके अलावा विकेटकीपर की भूमिका में भी बदलाव हो सकता है।
  • मालूम हो कि पिछले साल खेले गए वनडे विश्व कप में केएल राहुल और ईशान किशन विकेटकीपर की भूमिका में थे, जहां राहुल ने मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभाई थी।
  • लेकिन आगामी आईसीसी ट्रॉफी में ऋषभ पंत की एंट्री हो सकती है। साथ ही वह मुख्य विकेटकीपर की भूमिका निभा सकते हैं।
  • आपको बता दें कि पिछले साल वह चोट के कारण भारत के लिए वनडे विश्व कप नहीं खेल पाए थे।
  • लेकिन अब वह फिट हैं। तो स्वाभाविक रूप से उन्हें मौका दिया जाएगा।

अर्शदीप सिंह को मिलेगा मौका

  • अगर चैंपियन ट्रॉफी 2025 (Champions Trophy 2025) के लिए भारत की गेंदबाजी की बात करें तो इसमें भी बदलाव हो सकता है।
  • आपको बता दें कि तेज गेंदबाजी की कमान जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी के हाथों में है। चौथे गेंदबाज के तौर पर शार्दुल ठाकुर को मौका मिला था।
  • लेकिन अब संभावना है कि उनकी जगह अर्शदीप सिंह को मौका मिल सकता है।
  • यानी बुमराह, शमी और सिराज के साथ अर्शदीप खेलते नजर आने वाले हैं। कलाई के स्पिनरों में कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को मौका मिलेगा।

चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की संभावित टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह।

ये भी पढ़ें: सौरभ नेत्रवल्कर की तरह जल्द भारत छोड़ USA की टीम से खेलेगा ये खिलाड़ी, टीम इंडिया में हो रही है नाइंसाफी