Border-Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले टीम इंडिया का ऐलान, ईशान-ऋतुराज की वापसी, तो नीतीश कुमार को मौका

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: टीम इंडिया को अगले महीने नवंबर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) खेलनी है।

author-image
Nishant Kumar
New Update
 team India , ind a vs aus a ,Border-Gavaskar Trophy 2024-25, ind vs aus

Border-Gavaskar Trophy 2024-25: टीम इंडिया को अगले महीने नवंबर से ऑस्ट्रेलिया का दौरा करना है, जहां उसे मेजबान टीम के साथ पांच मैचों की बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी खेलनी है। बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 22 नवंबर से शुरू होकर 3 जनवरी तक पांच मैचों की सीरीज के साथ शुरू होगी। इससे पहले भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दो मैच खेलेगी।

उसके लिए बोर्ड जल्द ही टीम का ऐलान करने वाला है, जिसकी कमान ऋतुराज गायकवाड़ के हाथों में हो सकती है। साथ ही लंबे समय से टीम इंडिया से बाहर चल रहे ईशान किशन को मौका मिला है। इन दोनों के अलावा और किसे मौका मिला है, आइए आपको बताते हैं

Border-Gavaskar Trophy 2024-25 से पहले टीम साई सामने 

 team India , ind a vs aus a ,Border-Gavaskar Trophy 2024-25, ind vs aus

दरअसल, बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) से पहले भारत की ए टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ प्रथम श्रेणी क्रिकेट के दो चार दिवसीय 'टेस्ट' मैच खेलने वाली है। भारत ए और ऑस्ट्रेलिया ए के बीच पहला मैच 31 अक्टूबर से 3 नवंबर तक और दूसरा मैच 7 नवंबर से 10 नवंबर तक खेला जाएगा।

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ए की टीम कैसी हो सकती है, इसको लेकर बड़ी जानकारी सामने आई है। ईएसपीएन द्वारा प्रकाशित रिपोर्ट के अनुसार, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ टीम की कमान ऋतुराज गायकवाड़ को मिल सकती है।

ऋतुराज गायकवाड़ संभालेंगे टीम की कमान

 team India , ind a vs aus a ,Border-Gavaskar Trophy 2024-25, ind vs aus

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी (Border-Gavaskar Trophy 2024-25) सीरीज से पहले होने वाले दो मैचों में ऋतुराज गायकवाड़ के अलावा ईशा किशन को भारतीय टीम में मौका मिला है। साथ में अभिमन्यु ईश्वरन भी हैं, जिनका घरेलू क्रिकेट में हालिया फॉर्म काफी अच्छा है। आपको बता दें कि अभिमन्यु ने हाल ही में चार प्रथम श्रेणी मैचों में चार शतक लगाए हैं।

यही वजह है कि उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीनियर टीम में बैक-अप ओपनर के तौर पर बुलाया जा सकता है। क्योंकि कप्तान रोहित शर्मा निजी कारणों से पहले दो टेस्ट मैचों में से एक के दौरान ब्रेक लेने वाले हैं। भारत ए टीम में बंगाल का प्रतिनिधित्व तेज गेंदबाज मुकेश कुमार और विकेटकीपर-बल्लेबाज अभिषेक पोरेल करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारत की संभावित स्क्वाड 

 ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अभिमन्यु ईश्वरन, देवदत्त पडिक्कल, साई सुदर्शन, बाबा इंद्रजीत, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ईशान किशन (विकेटकीपर), मुकेश कुमार, रिकी भुई, नीतीश कुमार रेड्डी, मानव सुथार, नवदीप सैनी, खलील अहमद, तनुष कोटियन, यश दयाल।


ये भी पढ़ें : Rohit Sharma के उत्तराधिकारी ने रणजी ट्रॉफी में काटा बवाल, दोहरा शतक ठोक खटखटाया टीम इंडिया का दरवाजा

team india ind vs aus Border Gavaskar Trophy 2024-25 IND A vs AUS A