अफगानिस्तान को हल्के में लेकर भारत की फिसड्डी टीम का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में 6 ऑलराउंडर को मौका

author-image
Pankaj Kumar
New Update
अफगानिस्तान को हल्के में लेकर भारत की फिसड्डी Team India का ऐलान, 15 सदस्यीय टीम में 6 ऑलराउंडर को मौका

Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को जनवरी 2024 में अफगानिस्तान (IND vs AFG) के साथ 3 टी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है. इस सीरीज को विश्व कप 2024 के लिहाज से बेहद अहम माना जा रहा है. अफगानिस्तान टीम ने हाल के दिनों में अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है इसका सबूत हमें विश्व कप 2023 में देखने को मिला जब इंग्लैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका जैसी टीम को अफगानिस्तान ने हरा दिया था वहीं ऑस्ट्रेलिया से जीतते-जीतते रह गई थी.

इसलिए अफगानिस्तान को हल्के में नहीं लिया जा सकता है. आईए देखते हैं बीसीसीआई इस सीरीज के लिए घोषित होने वाली टीम इंडिया (Team India) में किन 15 खिलाड़ियों को मौका दे सकती है.

रोहित शर्मा की होगी वापसी

Rohit Sharma Rohit Sharma

कई रिपोर्टों में दावा किया गया है कि बीसीसीआई आगामी टी 20 विश्व कप में रोहित शर्मा को टीम इंडिया (Team India) का कप्तान देखना चाहती है. इसकी शुरुआत अफगानिस्तान सीरीज से हो सकती है. रोहित शर्मा को टी 20 विश्व कप 2022 के बाद पहली बार टी 20 में मौका दिया जा सकता है और उन्हें कप्तानी सौंपी जा सकती है. उनके साथ बतौर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, और रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. वहीं बतौैर विकेटकीपर ईशान किशन को जगह मिल सकती है.

इन 6 ऑलराउंडर को मौका

Ravindra Jadeja Ravindra Jadeja

टी 20 क्रिकेट को ऑलराउंडर्स का फॉर्मेट माना जाता है. विश्व कप को ध्यान में रखते हुए अफगानिस्तान सीरीज के दौरान बीसीसीआई 6 ऑलराउंडर्स को टीम इंडिया (Team India) में मौका दे सकती है. इनमें रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, विजयशंकर,  शिवम दुबे और राहुल तेवतिया का नाम हो सकता है. 6 ऑलराउंडर्स में राहुल तेवतिया एक ऐसा नाम है जिन्होंने टीम इंडिया के लिए डेब्यू नहीं किया है.

इन तेज गेंदबाजों को मौका

Arshdeep Singh Arshdeep Singh

अफगानिस्तान के खिलाफ टी 20 सीरीज में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज जैसे गेंदबाजों को आराम दिया जा सकता है. आवेश खान, मुकेश कुमार और अर्शदीप सिंह को टीम इंडिया (Team India) मौका दिया जा सकता है. अर्शदीप अपने डेब्यू के बाद से टी 20 फॉर्मेट के नियमित सदस्य रहे हैं और विश्व कप 2022 भी खेल चुके हैं. ऐसे में उन्हीं पर तेज गेंदबाजी का दारोमदार रहेगा.

Team India: संभावित 15 सदस्यीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान),  यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, विजयशंकर, शिवम दुबे,राहुल तेवतिया, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें- शुरु होने से पहले ही खत्म हुआ इस भारतीय खिलाड़ी का करियर, 120 गेंदों में ही खुल गई पोल

ये भी पढ़ें- 28 साल के इस खिलाड़ी की अचानक चमकी किस्मत, दूसरे टेस्ट में शुभमन गिल को करने जा रहा है रिप्लेस

team india Rohit Sharma IND vs AFG