Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को टी 20 विश्व कप 2024 के बाद श्रीलंका (IND vs SL) के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. टी 20 विश्व कप के बाद आईसीसी का अगला बड़ा टूर्नामेंट चैंपियंस ट्रॉफी है जिसका आयोजन 2025 में पाकिस्तान में होना है. इसलिए श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज काफी अहम होगी. संभावना यह है कि इस सीरीज में टीम के तमाम सीनियर खिलाड़ियों के आराम दिया जा सकता है वहीं कुछ सीनियर खिलाड़ी जो लंबे समय से टीम से बाहर चल रहे हैं उनकी वापसी हो सकती है. आईए देखते हैं इस दौरे के लिए 17 सदस्यीय टीम इंडिया (Team India) कैसी हो सकती है.
अजिंक्य रहाणे हो सकते हैं कप्तान
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा जैसे खिलाड़ियों को आराम दिया जा सकता है जबकि अनुभवी खिलाड़ी अजिंक्य रहाणे की लगभग 6 साल वनडे टीम में वापसी हो सकती है.
रहाणे को इस दौरे के लिए टीम इंडिया (Team India) कप्तान बनाया जा सकता है. रहाणे भारत के लिए 90 वनडे में 3 शतक और 24 अर्धशतक लगाते हुए 2962 रन बना चुके हैं. रहाणे पूर्व में टेस्ट में भारत की कप्तानी कर चुके हैं और 2020-21 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत को यादगार जीत दिला चुके हैं.
इन बल्लेबाजों और ऑलराउंडर्स को मौका
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बतौर बल्लेबाज टीम इंडिया (Team India) में शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह को मौका दिया जा सकता है. जायसवाल ने अभी तक वनडे फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है इसलिए ये उनकी डेब्यू सीरीज हो सकती है. इसके अलावा संजू सैमसन और ईशान किशन के रुप में 2 विकेटकीपर बल्लेबाज भी हो सकते हैं. वहीं अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर के रुप में दो ऑलराउंडर टीम में हो सकते हैं. हार्दिक और जडेजा की अनुपस्थिति में इन दोनों की भूमिका इस सीरीज में काफी अहम होगी.
इन गेंदबाजों को मिल सकता है मौका
इस सीरीज के लिए टीम इंडिया (Team India) में 6 गेंदबाजों को मौका दिया जा सकता है. इसमें दो स्पिनर और 4 तेज गेंदबाज हो सकते हैं. स्पिनर के रुप में वरुण चक्रवर्ती और युजवेंद्र चहल को मौका मिल सकता है तो वहीं बतौर तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मुकेश कुमार, उमरान मलिक को मौका दिया जा सकता है. बता दें कि वरुण चक्रवर्ती के लिए ये डेब्यू सीरीज हो सकती है जबकि भुवी ढ़ाई साल बाद वनडे में वापसी करेंगे. वे इस सीरीज में टीम के प्रमुख गेंदबाज होंगे.
Team India: संभावित 17 सदस्यीय टीम
अजिंक्य रहाणे (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रिंकू सिंह, ईशान किशन, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, युजवेंद्र चहल, वरुण चक्रवर्ती, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, मुकेश कुमार, उमरान मलिक
ये भी पढ़ें- दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की हार तय, पूरी भारतीय टीम ने कर डाली ऐसी हरकत, गुस्से में बौखलाए फैंस