/cricket-addictor-hindi/media/media_files/2025/02/28/7f4aB6vH4lfuvZqPz4xD.jpg)
Team India: भारत को जून में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। यह नए WTC चक्र में पहली सीरीज होगी। इसके बाद घरेलू सीजन शुरू होगा। भारत को लंबे समय से घर में टेस्ट सीरीज खेलनी है। घरेलू सीजन में भारत का पहला मैच वेस्टइंडीज से होगा। ऐसे में वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज कब से शुरू होगी और सीरीज में कितने मैच होंगे। साथ ही BCCI किस तरह की टीम चुन सकता है। इसके अलावा कप्तानी किसे मिल सकती है। उपकप्तान कौन होगा। आइए आपको ऐसे सभी सवालों के जवाब बताते हैं
वेस्टइंडीज के खिलाफ ऋषभ पंत को मिल सकती है Team India की कमान
इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के बाद टीम इंडिया (Team India) को WTC 2025-27 चक्र में अक्टूबर में वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। दोनों टीमें घरेलू मैदान पर दो मैचों के लिए भिड़ने वाली हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ भारत की कप्तानी की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है। यह जिम्मेदारी ऋषभ पंत के कंधों पर आ सकती है। क्योंकि रोहित शर्मा को टेस्ट क्रिकेट में ज्यादा मौके मिलना मुश्किल है। क्योंकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। यही वजह है कि रोहित की जगह ऋषभ पंत को यह जिम्मेदारी मिल सकती है।
वरुण और बिश्नोई को मिलेगा मौका
ऋषभ पंत के अलावा रवि बिश्नोई और वरुण चक्रवर्ती को वेस्टइंडीज के खिलाफ घरेलू सीरीज में मौका मिल सकता है। मालूम हो कि वरुण ने हाल ही में काफी अच्छा प्रदर्शन किया है। उन्होंने इंग्लैंड(Team India) के खिलाफ टी20 सीरीज में 5 मैचों में 14 विकेट लिए थे। इससे पहले उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गेंद से कहर बरपाया था। इतने खतरनाक प्रदर्शन के बाद उन्हें वनडे सीरीज में मौका मिला है। यही वजह है कि अब उन्हें टेस्ट सीरीज में मौका मिल सकता है। साथ ही रवि बिश्नोई ने अच्छा प्रदर्शन किया था। इसलिए घरेलू मैदान पर स्पिनरों को फायदा मिलने के कारण बीसीसीआई दोनों को मौका देकर आजमा सकता है।
हार्दिक पांड्या की होगी वापसी!
वरुण के अलावा हार्दिक पांड्या भी वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जगह बना सकते हैं। मालूम हो कि हार्दिक आखिरी बार 2018 में इस फॉर्मेट में खेलते नजर आए थे। उसके बाद चोट के कारण उन्हें मौका नहीं मिला। लेकिन वेस्टइंडीज के खिलाफ वह जगह बना सकते हैं। अगर रोहित शर्मा वेस्टइंडीज के खिलाफ नहीं खेलते हैं तो उनकी जगह अभिमन्यु ईश्वरण को चुना जा सकता है। सिर्फ वह ही नहीं बल्कि कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो भविष्य में भारतीय टीम (Team India) में शामिल हो सकते हैं, इनमें रिंकू सिंह और अर्शदीप सिंह जैसे खिलाड़ी शामिल हैं। अबतक इन दोनों ने डैब्यू इंटरनेशनल टेस्ट क्रिकेट में नहीं किया है
वेस्टइंडीज के खिलाफ Team India की संभावित स्क्वाड
ऋतुराज गायकवाड़, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, शुभमन गिल, जसप्रीत बुमराह, ऋषभ पंत (कप्तान), रिंकू सिंह, हार्दिक पांड्या, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह , वरुण चक्रवर्ती, रवि बिश्नोई।
डिस्क्लेमर- वेस्टइंडीज के खिलाफ टीम इंडिया के स्क्वाड के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है। वनडे सीरीज में मौजूदा हालात को ध्यान में रखते हुए खिलाड़ियों का चयन किया गया है। क्योंकि भारतीय टीम इस समय बदलाव के दौर से गुजर रही है। विराट और रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ी अपने करियर के आखिरी दिनों में हैं।
ये भी पढ़िए : टी20 वर्ल्ड कप 2026 के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम फ़ाइनल! चैंपियंस ट्रॉफी वाले सिर्फ 8 खिलाड़ियों को मौका