Team India: टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद टीम इंडिया श्रीलंका का दौरा करने वाली है. बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप जून-जुलाई में खेला जाएगा. इसके बाद भरतिया टीम लंका दोरे के लिए रवाना होगी, जहां दोनों टीमों के बीच तीन वनडे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेली जाएगी. ऐसे में वनडे के लिए भारतीय टीम क्या हो सकती है? आइए आपको बताते हैं.
हार्दिक पंड्या को मिल सकती है Team India की जिम्मेदारी
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के बाद भारत और श्रीलंका के बीच वनडे और टी20 सीरीज के मैचों की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. लेकिन अगर टीम इंडिया (Team India) की वनडे टीम की बात करें तो मेन इन ब्लू टीम पूरी तरह से बदली हुई नजर आने वाली है. अजित अगरकर श्रीलंका के खिलाफ युवा खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.
माना जा रहा है कि बोर्ड 3 वनडे मैचों के लिए सीनियर खिलाड़ियों को आराम दे सकता है. ऐसे में टीम की कमान हार्दिक पंड्या के कंधों पर रह सकती है. अजिंक्य रहाणे को उपकप्तान नियुक्त किया जा सकता है. आपको बता दें कि रोहित शर्मा की अनुपस्थिति में वह भारत के लिए सफेद गेंद क्रिकेट में कप्तानी की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं.
संजू और मयंक डागर को मिल सकता है मौका
इसके अलावा अन्य खिलाड़ियों की बात करें तो श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए संजू सैमसन को भी टीम इंडिया (Team India) में मौका मिल सकता है. आपको बता दें कि संजू अक्सर टीम इंडिया में नहीं चुने जाने को लेकर चर्चा में रहते हैं. लेकिन वर्ल्ड कप 2023 के बाद कई सीनियर खिलाड़ी संन्यास ले लेंगे. ऐसे में संजू को मौका मिलता दिख रहा है. इसके अलावा वीरेंद्र सहवाग के भतीजे मयंक डागर को भी श्रीलंका के खिलाफ चुना जा सकता है. इनके अलावा यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, ईशान किशन (विकेटकीपर) को भी मौका मिल सकता है.
ऑलराउंडर के तौर पर शिवम दुबे और अक्षर पटेल को मौका दिया जा सकता है. गेंदबाजों की बात करें तो 4 तेज गेंदबाजों को मौका मिल सकता है. जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है। स्पिनर के तौर पर कुलदीप यादव और युजवेंद्र चहल को टीम में शामिल किया जा सकता है.
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय संभावित टीम इंडिया का स्क्वॉड
यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, संजू सैमसन, अजिंक्य रहाणे, इशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), मयंक डागर, अक्षर पटेल, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल .
ये भी पढ़ें : रोहित शर्मा के लाडले की हमेशा के लिए छुट्टी करने आया 30 साल का ये खिलाड़ी, हर हाल में जिताता है हारी हुई बाजी