इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया घोषित, 6 साल बाद इस सीनियर की हुई वापसी, 3 खिलाड़ी करेंगे डेब्यू 

author-image
Alsaba Zaya
New Update
Team India Probable squad against england for test series

Team India: भारतीय टीम इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ का आयोजन किया जा रहा है. पहला मुकाबला 26 दिसंबर से सेंचूरियन के मैदान पर खेला जाएगा, जबकि दूसरा मुकाबला 3 जनवरी से शुरु होगा. इस सीरीज़ के बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी और बाद में इंग्लैंड पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ खेलने के लिए भारत आएगा. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज़ में भारतीय टीम में 6 साल बाद एक तेज़ गेंदबाज़ की वापसी हो सकती है. इसके अलावा तीन युवा खिलाड़ियों के डेब्यू तय माना जा रहा है.

Team India में 6 साल बाद होगी इस खिलाड़ी की वापसी!

publive-imageइंग्लैंड के खिलाफ खेली जाने वाली पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का पहला मुकाबला 25 जनवरी से होने वाला है. इस सीरीज़ में तेज़ गेंदबाज़ भुवनेश्वर कुमार वापसी कर सकते हैं. इन दिनों भुवी भारतीय टेस्ट टीम से काफी दूर चल रहे हैं. उन्होंने अपना आखिरी टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका के खिलाफ जनवरी 2018 में खेला था. इसके बाद वे टीम में वापसी नहीं कर पाए हैं.

भुवी ने हाल ही में घरेलू टूर्नामेंट में हिस्सा लिया था और कमाल का प्रदर्शन किया था. उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी 2023 में 4 मैच खेलते हुए 11 विकेट अपने नाम किया था. इस दौरान उन्होंने सर्वाधिक 4 विकेट लिया था. इस लिहाज़ से उनकी वापसी तय मानी जा रही है.

इन तीन खिलाड़ियों को मिल सकता है डेब्यू

senior team india cricketer Ravichandran Ashwin might retire after west indies test series

माना जा रहा है कि इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज़ में रिंकू सिंह, रजत पाटिदार, और सरफराज़ खान को मौका मिलने की उम्मीद है. रिंकू ने हाल ही में टीम इंडिया के लिए टी-20 और वनडे में कमाल का प्रदर्शन किया है. अब बीसीसीआई उन्हें टेस्ट में नंबर 7 पर फिनिशर की रोल दे सकती है. इसके अलावा रजत पाटीदार ने भी अफ्रीका के खिलाफ अपना वनडे डेब्यू किया था और आक्रामक पारी खेली थी. रजत पिछले कुछ वर्षो से घरेलू टूर्नामेंट में अच्छा कर रहे हैं.

उन्होंने विजय हज़ारे ट्रॉफी के 6 मैच में 315 रन बनाए थे, जिसमें चार अर्धशतक शामिल है. इसके अलावा सरफराज़ खान को मौका मिलने की उम्मीद है. उन्होंने भी साल 2022-23 रणजी ट्रॉफी में 92.66 की औसत के साथ 556 रन बनाए थे, जिसमें 3 शतक दर्ज हैं. वहीं हाल ही में सरफराज़ ने साउथ अफ्रीका A के खिलाफ भी 68 रनों की पारी खेली थी.

इंग्लैंड के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, सरफराज़ खान, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, आर अश्विन, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह और मुकेश कुमार.

यह भी पढ़ें: गुजरात टाइटंस की टीम RCB को बनाएगी चैंपियन, IPL 2024 में होने जा रहा है गजब खेला, जानिए पूरा समीकरण

यह भी पढ़ें: ‘वो अंतिम बार …’, IPL 2024 में आखिरी बार खेलेंगे धोनी, CSK CEO के जवाब ने बढ़ाई फैंस की बेचैनी

team india bhuvneshwar kumar Ind vs Eng Sarfaraz Khan Rinku Singh Rajat Patidar