New Update
भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज 19 सितंबर से शुरू होगी. टीम इंडिया ने कुछ दिन पहले ही टेस्ट मैच के पहले मैच के लिए टीम का ऐलान किया था. अब बहुत जल्द BCCI दूसरे मैच का ऐलान कर सकता है. दूसरे मैच के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी की टीम में बदलाव हो सकता है. कैसी होगी ये टीम, आइए आपको बताते हैं?
IND vs BAN के बीच दूसरे मैच के लिए टीम इंडिया
- भारत और बांग्लादेश (IND vs BAN) के बीच दूसरा टेस्ट मैच 27 सितंबर से खेला जाएगा. अगर इस मैच में लाइट टीम इंडिया के स्क्वॉड की बात करें तो रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम में मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह को आराम दिया जा सकता है.
- मालूम हो कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए बुमराह को आराम दिए जाने की बात चल रही थी. लेकिन उन्हें मौका दिया गया. लेकिन अब दूसरे टेस्ट में उन्हें आराम मिलने की पूरी संभावना है.
बुमराह और सिराज को मिलेगा आराम
- जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने की बात इसलिए की जा रही है क्योंकि टीम प्रबंधन उन्हें अहम मुकाबले के लिए तरोताजा रखना चाहता है. आपको बता दें कि इससे पहले भारतीय चयनकर्ता और कोच कह चुके हैं कि खिलाड़ियों के कार्यभार को मैनेज करना होगा.
- खासकर गेंदबाजों को इसलिए पूरी संभावना है कि बुमराह को आराम दिया जाएगा. अगर बुमराह को आराम नहीं मिलता है तो मोहम्मद सिराज को आराम मिलना तय है.
- वजह यह है कि वे टी20 वर्ल्ड कप के बाद से लगातार सभी मैच खेल रहे हैं, इसलिए पूरी संभावना है कि उन्हें बांग्लादेश के खिलाफ कानपुर टेस्ट में आराम दिया जाए.
हर्षित राणा और यश दयाल को मिलेगा मौका
- ऐसे में सवाल उठता है कि बुमराह और सिराज के आराम लेने के बाद भारत बनाम बांग्लादेश टेस्ट सीरीज में भारतीय टीम के तेज गेंदबाज कौन हो सकते हैं.
- पहला नाम यश दयाल का लग रहा है, जिन्हें मौका दिया जा सकता है। दूसरा नाम हर्षित राणा का हो सकता है, जिन्हें टीम इंडिया में मौका दिया जा सकता है.
IND vs BAN दूसरा टेस्ट के लिए टीम इंडिया का संभावित स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, आकाश दीप, यश दयाल, हर्षित राणा
ये भी पढ़ें : टीम इंडिया के इन 3 खिलाड़ियों के बुरे दिन खत्म होने का नहीं ले रहे नाम, अब तो फॉर्म ने भी छोड़ दिया है साथ