अफगानिस्तान के खिलाफ टीम इंडिया का ऐलान! 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाज, फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान

Published - 01 Jan 2024, 09:11 AM

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का ऐलान! 15 सदस्यीय टीम में 5 स्पिन गेंदबाज, फ्लॉप खिलाड़ी कप्तान

Team India: इन दिनों टीम इंडिया साउथ अफ्रीका दौरै पर है, जहां पर टी-20 और वनडे के बाद 2 टेस्ट मैच की सीरीज़ खेली जा रही है. इसके बाद भारतीय टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ खेलेगी, जिसका आगाज़ 10 जनवरी से किया जाएगा. माना जा रहा है कि टी-20 सीरीज़ के लिए बीसीसीआई अपने दल में ज्यादातर युवा खिलाड़ियों को मौका देगी. इसके अलावा टीम इंडिया में पांच फिरकी गेंदबाज़ों को मौका मिल सकता है, जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया था. अफगान के खिलाफ टीम इंडिया का स्क्वाड कुछ ऐसा हो सकता है.

केएल राहुल को मिल सकता है ज़िम्मा

KL Rahul

अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए केएल राहुल को मौका मिल सकता है. जिन्होंने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. राहुल ने एशिया कप 2023 में भारतीय टीम में वापसी की थी, जिसके बाद उनका सभी फॉर्मेट में बल्ला बढ़-चढ़ कर बोल रहा है. ऐसे में उन्हें अफगान के खिलाफ भी ज़िम्मा सौंपा जा सकता है. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में अफ्रीका में वनडे सीरीज़ पर 2-1 से कब्ज़ा जमाया है. राहुल ने 72 टी-20 मैच में 2265 रनों को अपने नाम किया है.

इन 5 फिरकी गेंदबाज़ों को मौका

yuzvendra chahal (25)

अफगानिस्तान के खिलाफ 5 फिरकी गेंदबाज़ों को मौका मिलने की उम्मीद हैं, जिसमें युज़वेंद्र चहल, वाशिंग्टन सुंदर, अक्षर पटेल, रविंद्र जडेजा, सहित कुलदीप यादव को मौका मिल सकता है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है. चहल, और जडेजा ने अफ्रीका सीरीज़ के अलावा लगातार मौके दिए जा रहे हैं. वहीं कुलदीप ने अपने आखिरी टी-20 मैच में 5 विकेट अपने नाम किया था. इसके अलावा चहल ने घरेलू टूर्नामेंट में भी शानदार प्रदर्शन किया है. उन्होंने विजय हज़ारे के अपने आखिरी मैच में बंगाल के खिलाफ 4 विकेट लिए थे.

अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड

केएल राहुल, साई सुदर्शन, यशस्वी जायसावल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, जितेश शर्मा, श्रेयस अय्यर, रविंद्र जडेजा, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युज़वेंद्र चहल, आवेश खान, मुकेश कुमार, अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा.

यह भी पढ़ें: केपटाउन टेस्ट के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन घोषित, इन 2 खिलाड़ियों को डेब्यू का मौका, जडेजा की वापसी

यह भी पढ़ें: साल 2023 का सबसे बदनसीब खिलाड़ी साबित हुआ ये भारतीय क्रिकेटर, रोहित-द्रविड़ की साजिश ने कर दिया बर्बाद

Tagged:

team india kl rahul IND vs AFG