टीम इंडिया (Team India) इन दिनों साउथ अफ्रीका दौरे पर है, जहां पर दो टेस्ट मैच की सीरीज का आगाज किया जा रहा है. पहले मुकाबले में टीम इंडिया को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा, दूसरा मैच 3 जनवरी से खेला जाएगा. भारतीय टीम अफ्रीका दौरे के बाद अफगानिस्तान के खिलाफ तीन मैच की टी-20 सीरीज खेलेगी, जिसका आगाज़ 10 जनवरी से होने वाला है. माना जा रहा है कि इस सीरीज के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत आगरकर भारत की C टीम का ऐलान कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस टीम में 6 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका मिलने की उम्मीद है.
केएल राहुल को मिल सकता है जिम्मा
अफगानिस्तान के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए बीसीसीआई चीफ सिलेक्टर अजीत अगरकर, केएल राहुल को मौका दे सकते हैं. केएल राहुल ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज की कप्तानी संभाली थी और शानदार प्रदर्शन कर टीम को 2-1 से सीरीज जीताई थी. ऐसे में उन्हें अफगानिस्तान के खिलाफ भी टी-20 सीरीज का कप्तान बनाया जा सकता है. टीम इंडिया (Team India) के लिए राहुल ने अब तक 72 टी-20 मैच में 37.75 की औसत के साथ 2265 रन बनाए हैं.
इन 6 विकेटकीपर बल्लेबाजों को मौका
अफगानिस्तान के खिलाफ 3 मैच की टी-20 सीरीज़ के लिए बीसीसीआई 6 विकेटकीपर बल्लेबाजों को एक साथ मौका दे सकती है. इन बल्लेबाजों में ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल, संजू सैमसन और प्रभसिमरन सिंह जैसे विकेटकीपर बल्लेबाजों का नाम शामिल है. इन खिलाड़ियों ने अपने हालिया प्रदर्शन से खासा प्रभावित किया है.
जितेश ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी-20 सीरीज़ में कमाल का प्रदर्शन किया था. वहीं संजू सैमसन ने हाल ही में अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में 108 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा प्रभसिमरन सिंह ने सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 2023 में भी पंजाब की ओर से शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने 10 मैच में 31.87 की औसत के साथ 255 रन बनाए थे. जिसमें दो अर्धशतक शामिल हैं. इस लिहाज़ से इन खिलाड़ियों को स्क्वाड का हिस्सा बनाया जा सकता है.
अफगानिस्तान के खिलाफ Team India का संभावित स्क्वाड
रजत पाटीदार, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, ध्रुव जुरेल, जितेश शर्मा, ईशान किशन, केएल राहुल (कप्तान), संजू सैमसन, प्रभसिमरन सिंह, अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार,आवेश खान, और प्रसिद्ध कृष्णा
यह भी पढ़ें: SA vs IND सीरीज के बीच टीम इंडिया में हुई इस लेग स्पिनर की एंट्री, महीनों से हो रहा था लगातार नज़रअंदाज़
यह भी पढ़ें: टेम्बा बवुमा के बाद ये खिलाड़ी भी हुआ भारत-अफ्रीका दूसरे टेस्ट से बाहर, पहले टेस्ट में मचाया था तहलका