हार्दिक करेंगे कप्तानी, तो इन 2 सीनियर खिलाड़ियों का कटेगा पत्ता, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले ODI में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI
Published - 24 Feb 2023, 08:19 AM
Table of Contents
Team India: भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच 4 मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेली जानी है. वनडे सीरीज का आगाज का 17 मार्च से होगा. 17 मार्च को खेले जाने वाला पहला वनडे मुकाबला मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में खेला जाएंगा. वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हो चुकी है.
पहले वनडे में भारत नियमित कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) के बिना उतरेगा. वे निजी कारण की वजह से पहले वनडे का हिस्सा नहीं हैं. रोहित की गैरमौजूदगी में टीम इंडिया की कप्तानी हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) करेंगे. आईए देखते हैं ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले वनडे में भारत (Team India) की प्लइंग XI कैसी हो सकती है.
ओपनिंग कर सकते हैं गिल और ईशान
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/3c6350ea45ae836aea07a71fe0856f4af18b977b9f1566f90a2a5baca89be0aa.jpg)
रोहित शर्मा की गैरमौजूदगी में पहले वनडे में पारी की शुरुआत शुभमन गिल के साथ ईशान किशन कर सकते हैं. वनडे में दोहरा शतक जड़ चुके ये दोनों बल्लेबाज ओपनिंग के लिए लेफ्ट और राइट बल्लेबाज के रुप में बेहतरीन विकल्प हैं. गिल का रिकॉर्ड बतौर ओपनर शानदार रहा है और पारी को सिंगल डबल के साथ आगे बढ़ाने के अलावा आक्रामक बल्लेबाजी भी कर सकते हैं वहीं ईशान शुरुआत में तेज खेल टीम को तेज शुरुआत दे सकते हैं.
मिडिल ऑर्डर में होंगे ये बल्लेबाज
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/f85c8cf6663890a2f6e8189da4e08a614dfe605645b100586cacac05e9f519ed.jpg)
मिडिल ऑर्डर में विराट कोहली, श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार यादव होंगे. ये तीनों बल्लेबाजों का प्रदर्शन हाल के दिनों में शानदार रहा है. कोहली जहां वनडे मे बैक टू बैक हंड्रेड लगा रहे हैं. वहीं श्रेयस अय्यर बीते वर्ष वनडे में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. सूर्यकुमार यादव का फॉर्म टी 20 की तरह वनडे में नहीं रहा है बावजूद इसके वे पहले वनडे में खेलते दिखाई देंगे.
ऑलराउंडर्स
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/5b4397795e21b9d9658724ad42abad5f18f35aa46029c804092067c74fb36689.jpg)
पहले वनडे के लिए भारतीय टीम में दो ऑलराउंडर दिखाई दे सकते हैं. पहले ऑलराउंडर होंगे वानखेड़ें में टीम इंडिया की कप्तानी करने जा रहे हार्दिक पंड्या और दूसरे ऑलराउंडर होंगे टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे बड़ा खतरा साबित हुए रविंद्र जडेजा. ये दोनों ऑलराउंडर अपने आप में पैकेज हैं. ये आक्रामक बल्लेबाज के साथ दाएं और बाएं हाथ की गेंदबाजी का विकल्प भी देते हैं और मौजूदा दौर में भारत के ही नहीं विश्व के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में शुमार हैं.
दो फास्टर, दो स्पिनर
पहले वनडे में भारत 4 गेंदबाजों के साथ उतर सकता है. टेस्ट सीरीज खेल रहे और प्रभावी प्रदर्शन कर रहे मोहम्मद सिराज और मोहम्मद शमी की जोड़ी पहले वनडे में दिख सकती है. वहीं स्पिनर के रुप में युजवेंद्र चहल के साथ अक्षऱ पटेल को मौका दिया जा सकता है. बेहतर बल्लेबाजी स्किल होने की वजह से पटेल का पलड़ा कुलदीप पर भारी नजर आता है.
पहले वनडे के लिए संभावित प्लेइंग XI
हार्दिक पंड्या (कप्तान), शुभमन गिल, ईशान किशन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, रविंद्र जडेजा, अक्षऱ पटेल, युजवेंद्र चहल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज.
ऑथर के बारे में
यह लेखक Cricketaddictor का एक सदस्य है जो क्रिकेट से जुड़ी खबरों और विश्लेषण पर लिखता है।