गिल-सिराज की जगह पक्की, तो सूर्या पर गिरेगी गाज, वर्ल्ड कप 2023 में ऐसी हो सकती है टीम इंडिया, चैंपियन बनने का रखती है दम
Published - 25 Jan 2023, 12:35 PM

Table of Contents
रोहित शर्मा की अगुवाई में टीम इंडिया (Team India) एकदिसवसीय प्रारूप में शानदार लय में नजर आ रही है। साल 2023 में खेली गई अब तक की दो वनडे सीरीज में भारत ने न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका को सूपड़ा साफ किया। जिसके बाद टीम ODI वर्ल्ड कप का खिताब हासिल करने की प्रबल दावेदार मानी जा रही है।
वहीं, भारतीय क्रिकेट बोर्ड भी इस विश्वकप की तैयारों में जुट गई है। क्योंकि बोर्ड दिग्गज खिलाड़ियों ज्यादा से ज्यादा एकदिवसीय मुकाबला खेलने का मौका दे रहा है, तो कुछ को आराम। जिसके बाद अब वर्ल्ड कप 2023 के लिए टीम इंडिया की अंतिम ग्यारह की तस्वीर साफ हो गई है। तो चलिए जानते हैं इस बारे में....
Team India के लिए ये खिलाड़ी कर सकते हैं ओपनिंग
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/Rohit-Sharma-1-2.jpg)
सबसे पहले बात की जाए भारतीय टीम (Team India) की सलामी बल्लेबाजों की तो रोहित शर्मा (Rohit Sharma) का ओपनिंग करते हुए नजर आना तय है। लेकिन ऐसे में सवाल ये उठता है कि उनका जोड़ीदार कौन होगा! क्योंकि इस समय वनडे क्रिकेट में टीम में उनके साथ ओपनिंग के लिए शुभमन गिल और ईशान किशन (Ishan Kishan) का विकल्प है। ये दोनों ही सलामी बल्लेबाज अच्छी लय में है और दोनों इस क्रिकेट करियर में शतक भी जड़ चुके हैं। इसी वजह से उनके जोड़ीदार को लेकर फैंस के दिल में काफी सवाल उठ रहे हैं।
इसलिए आपको बता दें कि हिटमैन के साथ पारी का आगाज शुभमन गिल (Shubman Gill) कर सकते हैं। इसकी दो वजह है पहली ये कि श्रीलंका और न्यूज़ीलैंड के खिलाफ सीरीज में इन्होंने ही शर्मा के साथ ओपनिंग की थी। और दूसरी ये है कि इन दोनों ही सीरीज में इस युवा बल्लेबाज ने अच्छी शुरुआत दिलाई थी। वहीं, न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वह वनडे सीरीज में सबसे ज्यादा रन और सबसे कम उम्र में दोहरा शतक बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं।
मध्यक्रम में ये बल्लेबाज संभाल सकते हैं मोर्चा
तीसरे नंबर पर भारत (Team India) की ओर से कौन-सा बल्लेबाज बल्लेबाजी करने के लिए आएगा, इस बात पर फैंस को किसी भी तरह का संशय नहीं होगा। क्योंकि पिछले एक दशक से विराट कोहली (Virat Kohli) ने इस नंबर पर बल्लेबाजी कर अपनी एक अलग पहचान बना ली है। इसलिए जब भी भारत की प्लेइंग इलेवन की बात होती है और टीम में विराट मौजूद हो तो सब ही अपने आप पता लगा लेते हैं कि तीसरा नंबर किंग कोहली के नाम होगा।
वहीं, श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) और सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने के लिए दावेदारी ठोक चुके हैं। इनके अलावा ईशान किशन (Ishan Kishan) भी इस नंबर की होड़ में हैं। ऐसे में कप्तान के लिए इन तीनों खिलाड़ियों में से चयन करना चुनौतीपूर्ण होने वाला है। हालांकि, अय्यर के इस नंबर पर बल्लेबाजी करते देखे जाने की संभावना ज्यादा है। क्योंकि हिटमैन का इसके लिए श्रेयस पर काफी भरोसा है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल आ सकते हैं।
ODI WC 2023 में Team India का हिस्सा हो सकते हैं ये ऑलराउंडर्स
ऑलराउंडर्स की बात करें तो इस रोल में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya), रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) और अक्षर पटेल (Axar Patel) का नजर आना तय है। जहां एक तरफ रवींद्र जडेजा लंबे समय तक क्रिकेट मैदान से दूर रहने के बाद वापसी कर रहे होंगे, वहीं हार्दिक और अक्षय की लय इस समय कमाल की है।
दरअसल, जडेजा एशिया कप 2022 के बाद से चोटिल होने के कारण क्रिकेट से दूर हैं। हालांकि, अब वह वापसी कर चुके हैं। लेकिन बड़े ब्रेक के बाद प्रदर्शन में फॉर्म लाने उनके लिए काफी कठिन होने वाला है। वहीं, हार्दिक और अक्षर ने पिछले कुछ समय में बल्ले और गेंद से प्रभावशाली प्रदर्शन किया है।
गेंदबाजी करते नजर आ सकते हैं ये खिलाड़ी
आखिर में अगर टीम इंडिया (Team India) की गेंदबाजी की बात करें तो तेज गेंदबाज के रूप में कप्तान के पास मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, उमरान मलिक (Umran Malik) और जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का विकल्प मौजूद हो सकता है। सिराज और शमी ने हाल ही में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ अपनी दमदार गेंदबाजी से विरोधी टीम को खूब तंग किया था। इसके अलावा स्पिनर के लिए रूप में युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal) और कुलदीप यादव (Kuldeep Yadav) की जोड़ी दिख सकती है।
Team India की ODI WC 2023 के लिए ये हो सकती है प्लेइंग-XI
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पांड्या, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव.
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर