भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच तीन मैचो की टी20 श्रृंखला खेली जा रही है। भारत ने श्रीलंका के ऊपर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। इस सीरीज का दूसरा मुकाबला 5 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। इस सीरीज में सीनियर खिलाड़ियों की जगह बीसीसीआई ने युवा खिलाडियों पर भरोसा जताया है।
रोहित, राहुल और कोहली के नहीं खेलने से सारी जिम्मेदारी युवाओं के कंधो पर सौपी गई है। हार्दिक पांड्या एंड कम्पनी ने पहले मुकाबले में जीत हासिल कर नए साल की शानदार शुरूआत की है। इस आर्टिकल में आज हम टीम इंडिया की दूसरे टी20 मुकाबले की प्लेइंग एलेवन के बारे में जानेगें।
ईशान और रूतुराज कर सकते हैं पारी की शुरूआत
पहले टी20 मुकाबले में भारत (IND vs SL) ने आखिरी ओवर में रोमांचक जीत दर्ज की। लेकिन, इस मुकाबले में ओपनिंग करने आए शुभमन गिल और ईशान किशन ने पारी की शुरूआत की। ईशान ने ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए पहली पारी के पहले ही ओवर में रजीथा की पिटाई करते हुए उन्हें 17 रन जड़े। लेकिन, उनके साथी सलामी बल्लेबाज ने अपने टी20 पदार्पण मुकाबले में फैंस को बल्ले से निराश किया। गिल महज 7 रन बनाकर पवेलियन लौटे।
गिल महीशा तीक्षणा की गेंद पर एलबीडब्लू आउट हुए। हालांकि उनके आउट होने के बाद ईशान ने धीरे-धीरे पारी को आगे बढ़ाया। हालांकि, वह भी 37 रन के स्कोर पर आउट होकर पवेलियन में चल दिए। गिल के खराब प्रदर्शन के बाद घरेलू और आईपीएल में सीएसके की तरफ से विस्फोटक बल्लेबाजी करने वाले रूतुराज गायकवाड़ को कप्तान हार्दिक दूसरे टी20 मुकाबले में मौका दे सकते है। गायकवाड़ ने आईपीएल में 36 मुकाबलो की 36 पारियों में 130.3 के स्ट्राइक रेट से 1207 रन बनाए है। इस दौरान उन्होंने 10 अर्धशतक और 1 शतक जड़ा है। इसके अलावा अनका सर्वाधिक स्कोर नाबाद 101 रन रह है।
इस प्रकार होगा मिडिल ऑर्डर
भारतीय टीम (IND vs SL) के स्टार खिलाड़ी बन चुके सूर्यकुमार यादव इस मुकाबले में सीनीयर खिलाड़ी कोहली की जगह तीसरे नंबर पर महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हुए नजर आने वाले है। उनका यह पायदान पक्का माना जा रहा है। बता दे कि इस साल सूर्या के नाम टी20 आई में सबसे ज्यादा रन है। उनका साथ देने के लिए चौथे पायदान पर विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन और 5वे नंबर पर पिछले मैच के हीरो रहे दीपक हुड्डा का खेलना बिल्कुल तय माना जा रहा है।
फिनिशर की भूमिका निभाएंगे ये खिलाड़ी
भारतीय टीम (IND vs SL) के कप्तान हार्दिक पांड्या इस समय अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ फॉर्म से गुजर रहे हैं। उन्होंने हाल ही में एशिया कप और टी20 विश्व कप में कमाल का प्रदर्शन किया था। कप्तान होने के नाते हार्दिक 6वे पायदान पर खुद बल्लेबाजी करने के लिए आ सकते है। उनके अलावा गेंद के साथ-साथ बल्ले से मैच जीताने वाले हरफनमौला खिलाड़ी अक्षर पटेल को फिनिशर के रूप में टीम में शामिल किया जा सकता है। उन्होंन पहले टी20 मुकाबले में 20 गेंदो पर 31 रनों की तेज तर्रार पारी खेली थी। साथ ही साथ पारी का आखिरी ओवर डालकर टीम इंडिया की जीत में अहम भूमिका निभाई थी।
गेंदबाजी में हो सकता है बड़ा बदलाव
पिछले मैच (IND vs SL) में सभी गेंदबाजो ने लगभग शानदार प्रदर्शन किया था। अपना पदार्पण करने वाले तेज गेंदबाज शिवम मावी ने घातक गेंदबाजी कर सभी फैंस को चौंका कर रख दिया। वहीं युजवेंद्र चहल और उमरान मलिक का खेलना लगभग तय माना जा रहा है। इन सभी गेंदबाजो ने शानदार गेंदबाजी की थी। खासतौर पर उमरान ने दासुन शनाका को 155 किलो मीटर की रफ्तार भरी गेंद पर आउट कर क्रिकेट जगत में सनसनी मचा दी थी।
उस गेंद ने सभी का दिल जीत लिया था। वहीं तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने इस मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से फैंस को एक बार फिर मायूस किया। हालांकि, उन्हें इस मुकाबले में 2 विकेट तो मिले लेकिन उनका इकॉनोमी रेट 10 से ऊपर का रहा। जिस वजह से उनके स्थान पर कप्तान पांड्या बांये हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को टीम में शामिल कर सकते है।
IND vs SL: भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
रूतुराज गायकवाड़, ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, दीपक हुड्डा, संजू सैमसन, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल, उमरान मलिक, अर्शदीप सिंह, शिवम मावी।