रोहित-विराट के बाद ऐसी होगी Team India की प्लेइंग-11, टेस्ट क्रिकेट में गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को देंगे मौका

Published - 16 May 2025, 11:18 AM | Updated - 16 May 2025, 11:20 AM

Team India, England Cricket Team, Rohit Sharma, Virat Kohli

Team India : रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। पहले रोहित ने 7 मई को रेड बॉल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। इसके 5 दिन बाद विराट ने भी क्रिकेट के सबसे बड़े फॉर्मेट के लिए अपने दरवाजे बंद कर लिए।

दोनों दिग्गजों के संन्यास के बाद गौतम गंभीर के सामने बड़ा सवाल यह होगा कि वह उनकी जगह किसे मौका देंगे। इन सभी का जवाब 20 जून को इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में मिलेगा। ऐसे में आइए आपको बताते हैं कि दोनों दिग्गजों के बिना कैसी प्लेइंग इलेवन हो सकती है। यह बताय

रोहित और विराट के बिना Team India की प्लेइंग इलेवन

Ind Vs Eng Test Series Jasprit Bumrah Will Not Be The Captain Of Team India Due To Work Pressure

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच में टीम इंडिया (Team India) की ओपनिंग जोड़ी पर नजर डालें तो यह तय है। क्योंकि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर रोहित शर्मा की जगह केएल राहुल ने ओपनिंग बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। साथ ही उन्होंने अच्छा खेल भी दिखाया था।

यही वजह है कि गौतम गंभीर राहुल के साथ यशस्वी जायसवाल को भी मौका देंगे। तीसरे नंबर पर शुभमन गिल खेलने वाले हैं। इसके बाद नंबर 4 की बारी आती है, जिस पर विराट कोहली ने लंबे समय तक बल्लेबाजी की है। इस पोजीशन के बारे में अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं है।

श्रेयस अय्यर को बड़ा बैटिंग पोजीशन मिल सकता

लेकिन संभावना है कि श्रेयस अय्यर इस पोजीशन को भर सकते हैं। इसके अलावा साई सुदर्शन भी एक विकल्प हैं। हालांकि, अनुभव के आधार पर अय्यर को तरजीह मिल (Team India) सकती है। इसके बाद ऋषभ पंत की जगह पक्की है। वह भी विकेटकीपर की भूमिका में होंगे। इसके बाद ध्रुव जुरेल को मौका मिलेगा। इसके बाद रवींद्र जडेजा बतौर स्पिन ऑलराउंडर खेलते नजर आएंगे।

फिर नीतीश कुमार का चयन होगा। वह बतौर तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर खेल सकते हैं। क्योंकि उन्होंने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शतक लगाकर अच्छा प्रदर्शन किया था। ऐसे में गौतम गंभीर इन खिलाड़ियों को चुन सकते हैं

तीनों गेंदबाज हैं फिक्स

इसके बाद अगर तेज गेंदबाजी की बात करें तो गौतम गंभीर को पहले मैच में ज्यादा चिंता करने की जरूरत नहीं होगी क्योंकि इस विभाग के सभी खिलाड़ी (Team India) फिक्स हैं। इनमें जसप्रीत बुमराह का साथ मोहम्मद सिराज और शमी देंगे। यह तिकड़ी पिछले काफी समय से बेहतरीन खेल रही है। इसलिए इसमें कोई बदलाव नहीं होगा।

इंग्लैंड के खिलाफ पहले मैच के लिए Team India की संभावित प्लेइंग इलेवन

यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल, रवींद्र जडेजा, नितीश रेड्डी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी

ये भी पढिए :इंग्लैंड दौरे पर बल्लेबाज नहीं, बल्कि गेंदबाज हो सकते हैं टीम इंडिया की कमजोरी साबित

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma England Cricket Team
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर