IND vs ZIM: यशस्वी पर गिरी गाज, तो खलील का कटा पत्ता! चौथे टी20 में गिल ने बड़ा उलटफेर कर बदली पूरी प्लेइंग-XI

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs ZIM

13 जुलाई को टीम इंडिया जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के खिलाफ पांच मैच की टी20 सीरीज का चौथा मैच खेलने वाली है। शाम साढ़े चार बजे से हरारे स्पोर्ट्स क्लब में यह मैच शुरू होगा। 2-1 की बढ़त हासिल कर चुकी शुभमन गिल एंड कंपनी सीरीज पर कब्जा करना चाहेगी। ऐसे में टीम के लिए यह बेहद जरूरी है।

लेकिन इसे जीतने के लिए युवा भारतीय कप्तान प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकते हैं। वह तीसरे मैच में फ्लॉप रहे खिलाड़ी को बाहर कर 29 साल के खिलाड़ी को मौका दे सकते हैं। तो आइए जानते हैं कि IND vs ZIM चौथे टी20 मैच के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?

IND vs ZIM: सलामी जोड़ी में होगा बदलाव!

  • तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल की वापसी के बाद टीम इंडिया की सलामी जोड़ी में बदलाव किया गया था। शुरुआती दो मुकाबलों (IND vs ZIM) में कप्तान शुभमन गिल के साथ ओपनिंग के लिए अभिषेक शर्मा आए थे।
  • लेकिन तीसरे मैच में यशस्वी जायसवाल ने पारी का आगाज किया और अभिषेक शर्मा को तीसरे नंबर पर भेजा गया। लेकिन इस क्रम में उनका बल्ला खामोश रहा और वह सस्ते में आउट हो गए।
  • जबकि दूसरे टी20 मैच में अभिषेक शर्मा ने जिम्बाब्वे (IND vs ZIM) के गेंदबाजों की कुटाई कर अपने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट करियर का पहला शतक जमाया था।
  • ऐसे में उम्मीद की जा रही है कि चौथे टी20 मैच (IND vs ZIM) में एक बार फिर टीम इंडिया के ओपनिंग पेयर में बदलाव देखने को मिलेंगे। दरअसल, अभिषेक शर्मा अगले मैच में शुभमन गिल के साथ ओपनिंग कर सकते हैं।

IND vs ZIM: ऐसा नजर आ सकता है मिडिल ऑर्डर

  • जिंबाब्वे के खिलाफ टीम इंडिया के मीडिल ऑर्डर में भी बदलाव देखने को मिल सकता है. यदि अभिषेक शर्मा ओपनिंग के लिए आते हैं तो भारतीय टीम के मध्यक्रम में हलचल मच जाएगी.
  • दरअसल, तिसरे टी20 मुकाबले में अभिषेक शर्मा तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए थे. लेकिन चौथे मैच में उनके ओपनर की भूमिका निभाने की वजह से यशस्वी जयसवाल को तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी के लिए उतरना पड़ सकता है.
  • इसके आलावा बल्लेबाजी क्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। चौथे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड बैटिंग के लिए आएंगे, जो तीन मैच में 133 रन  बना चुके हैं। पांचवें नंबर पर संजू साइंसन को भेजा जाएगा। वहीं, फिनिशर की भूमिका रिंकू सिंह निभाएंगे।

इस गेंदबाज की होगी टीम में एंट्री

  • अंत में नजर डाली जाए टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में तो इसमें भी बदलाव होने की संभावना है। दरअसल, शुभमन गिल ने तेज गेंदबाज खलील अहमद को दो मुकाबलों में प्लेइंग इलेवन में मौका दिया था।
  • लेकिन वह अभी तक कुछ खास नहीं कर पाए और टीम के लिए महंगे साबित हुए। ऐसे में उन्हें चौथे टी20 मैच से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है। उनकी जगह अंतिम एकादश में 29 वर्षीय गेंदबाज तुषार देशपांडे की एंट्री हो सकती है।
  • इस मैच के जरिए वह अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर का आगाज कर सकते हैं। खलील अहमद ने दो मैच की दो पारियों में 43 रन खर्च करते हुए एक विकेट झटकी।
  • तुषार देशपांडे के अलावा आवेश खान को बतौर तेज गेंदबाज टीम में जगह मिल सकती है। रवि बिश्नोई, वॉशिंगटन सुंदर और अभिषेक शर्मा स्पिनर की भूमिका निभाएंगे।

चौथे टी20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

  • शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, यशस्वी जयसवाल, रुतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, रिंकू सिंह, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, तुषार देशपांडे।

यह भी पढ़ें: शाहिद अफरीदी ने विराट कोहली पर दिया सनसनीखेज बयान, बोले- पाकिस्तान आ जाओ भारत को भूल जाओगे..

यह भी पढ़ें: हेड कोच बनते ही Gautam Gambhir ने खोज निकाला टीम इंडिया का सुनील नारायाण, अब भारत के लिए रोहित के साथ करेगा ओपनिंग

indian cricket team shubman gill Khaleel Ahmed IND vs ZIM IND vs ZIM 2024