IND vs SA: दूसरे टेस्ट से पहले रोहित शर्मा ने बदल दी पूरी प्लेइंग-XI, इन 4 खिलाड़ियों को निकाला बाहर

author-image
Rubin Ahmad
New Update
IND vs SA: अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI, इन 4 बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतरेंगे हिटमैन

IND vs SA: भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के 2 टेस्ट मैचों की सीरीज का आखिरी मुकाबला 3 जनवरी को केपटाउन में खेला जाएगा. भारतीय टीम बॉक्सिंग डे में मिली हार का बदला नए साल में लेना चाहेंगी. रोहित शर्मा एंड कंपनी को पहले टेस्ट में 32 रन और 1 पारी से करारी शिकस्त झेलनी पड़ी थी. लेकिन अंतिम टेस्ट में टीम इंडिया कम बैक करते हुए अफ्रीका को उसी के घर में मात देने के इराते से मैदान पर उतरेगी. आइए इस टेस्ट से पहले भारत की संभावि प्लेइंग-11 के बार में जान लेते हैं. कप्तान रोहित शर्मा किन 4 बड़े बदलावों के साथ मैदान पर उतर सकते हैं?

IND vs SA: दूसरे टेस्ट में इन खिलाड़ियों का कटा पत्ता!

publive-image

भारतीय टीम ने पिछले 31 सालों में साउथ अफ्रीका की सरजमीं पर कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है. लेकिन सेंचुरियन में मिली हार के बाद कप्तान रोहित शर्मा इस टेस्ट सीरीज को 1-1 से ड्रॉ कराने का सपना जरुर देख रहे होंगे. भारत के लिए केपटाउन में पार पाना आसान नहीं होता, उसके लिए कप्तान कुछ बड़े बदलाव जरुर करना चाहेंगे.

सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल को बाहर किया जा सकता है. उनका विदेशी सरजमीं पर टेस्ट क्रिकेट में कोई खास रिकॉर्ड्स नहीं है. उन्हें जितनी बार मौका दिया गया है उसमें वह फ्लॉप ही साबित हुए हैं. पहले टेस्ट में भी गिल पहली पारी में 2 दूसरी पारी में 26 रन बनाकर आउट हो गए.

उनकी जगह बंगाल के ओपनर अभिमन्यु ईश्वरन को मौका दिया जा सकता है. उन्होंने भारत ए के लिए काफी रन बनाए हैं. उम्मीद कि उनका दूसरे टेस्ट में डेब्यू हो सकता है. खबर है की शार्दुल ठाकुर को प्रैक्टिश सेशन के दौरान इंडरी हुई है. उनकी स्टार ऑल राउंडर रविंद्र जडेजा की वापसी हो सकती है. जडेजा बल्ले और गेंद दोनों करामात दिखाने का माद्दा रखते हैं.

रोहित शर्मा इन खिलाड़ियों को दे सकते हैं चांस

SA vs IND: इन 2 खिलाड़ियों पर फूटेगा रोहित शर्मा का गुस्सा, दूसरे टेस्ट से निकाल फेकेंगे बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI SA vs IND: इन 2 खिलाड़ियों पर फूटेगा रोहित शर्मा का गुस्सा, दूसरे टेस्ट से निकाल फेकेंगे बाहर, ऐसी होगी भारत की प्लेइंग-XI

केपटाउन में तेज गेंदबाजों का बोलबाला देखने को मिल सकता है. ऐसे में भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेले जाने वाले मैच में हिटमैन रविचंद्रन अश्विन को बाहर कर मुकेश कुमार को मौका दें सकते हैं. उन्होंने पिछले कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी की है. जबकि पहले टेस्ट में दनदना रन कुटवाने वाले तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को बाहर किया जा सकता है.

कृष्णा खराब गेंदबाजी करते हुए सिर्फ 1 विकेट ही लें सकें. उनकी जगह तेज गेंदबाज आवेश खान को प्लेइंग-11 में एंट्री मिल सकती है. उन्होंने भारत ए के लिए अच्छी गेंदबाजी की. जिसकी वजह से आवेश  को शमी की जगह स्क्वाड में शामिल किया. कप्तान इस युवा गेंदबाज को प्लेइंग-11 में शामिल कर अपना पेस अटैक और मजबूत करना चाहेंगे.

दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान) यशस्वी जायसवाल, अभिमन्यु ईश्वरन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, आवेश खान, मुकेश कुमार, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: आकाश चोपड़ा ने चुनी साल 2023 की सर्वश्रेष्ठ वनडे टीम, भारत के कट्टर दुश्मन को दी जगह, नाम जानकर खौलेगा खून

Rohit Sharma indian cricket team IND VS SA Mukesh Kumar Indian Playing XI