IND vs NZ: सिराज-केएल समेत ये खिलाड़ी बाहर, तो इन 4 प्लेयर्स की हुई एंट्री, रोहित शर्मा ने पुणे टेस्ट के लिए घोषित की प्लेइंग-XI

Published - 21 Oct 2024, 09:18 AM | Updated - 21 Oct 2024, 10:10 AM

IND vs NZ

भारतीय टीम दूसरे टेस्ट मैच में न्यूज़ीलैंड (IND vs NZ) को धूल चटाने के लिए हर संभव प्रयास करेगी। पहले मैच में मिली शर्मनाक हार को भूलने के लिए रोहित शर्मा एन्ड कम्पनी पुणे टेस्ट मैच अपने नाम करना चाहेगी। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के लिहाज से भी भारत के लिए यह भिड़ंत काफी अहम है।

ऐसे में कप्तान रोहित शर्मा दूसरे टेस्ट मैच की प्लेइंग इलेवन को लेकर कई बड़े फैसले कर सकते हैं। इसकी वजह से कुछ खिलाड़ियों का टीम से पत्ता भी कट सकता है। तो आइये जानते हैं कि IND vs NZ दूसरे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन कैसी नजर आ सकती है...

केएल राहुल का कटेगा पत्ता

केएल राहुल का कटेगा पत्ता!

न्यूज़ीलैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मुकाबले में भारतीय टीम की प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव हो सकते हैं। उम्मीद की जा रही है कि भारतीय कप्तान रोहित शर्मा पहले टेस्ट मैच में फ्लॉप रहे खिलाड़ियों को ड्राप कर देंगे। इस कड़ी में सबसे पहला नाम अनुभवी बल्लेबाज़ केएल राहुल का आ रहा है। पिछले कई समय से वह आउट ऑफ़ फॉर्म नजर आ रहे हैं।

उन्होंने अपनी फ्लॉप बल्लेबाज़ी से फैंस को निराश किया और टीम पर बोझ साबित हुए। पहले टेस्ट मैच में भी उन्होंने दो पारियों सिर्फ 12 रन बनाए। ऐसे में अगले मैच में उनकी जगह शुभमना गिल को मौका दिया जा सकता है। गर्दन में दिक्क्त होने की वजह से वह पहले मैच का हिस्सा नहीं बन पाए थे। हालांकि, रोहित शर्मा ने उनकी इंजरी को लेकर अपडेट देते हुए बताया था कि वह अब ठीक हैं।

इस धुरंधर की हो सकती है प्लेइंग-XI में एंट्री

इस धुरंधर की हो सकती है प्लेइंग-XI में एंट्री

दूसरे टेस्ट मैच में खूंखार ऑलराउंडर अक्षर पटेल की प्लेइंग इलेवन में एंट्री हो सकती है। बांग्लादेश टेस्ट सीरीज के बाद उन्हें पहले टेस्ट मुकाबले में भी बेंच गर्म करना पड़ा था। भारतीय टीम प्रबंधन ने उन से पहले कुलदीप यादव को तरजीह दी। लेकिन बेंगलुरु टेस्ट में वह बुरी तरह फ्लॉप हुए। दो परियों में उनके हाथ तीन विकेट लगी।

लिहाजा, अब उनका दूसरे टेस्ट मैच में जगह बना पाना मुश्किल लग रहा है। बता दें कि अक्षर पटेल का हाल ही में हुए दिलीप ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन रहा था। उन्होंने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को प्रभावित किया था। इसके अलावा ऋषभ पंत को भी दूसरे मैच में रेस्ट दिया जा सकता है। पहले मैच के दौरान उनके घुटने में चोट लगी गई थी, जिसकी वजह से वह तीसरे दिन का हिस्सा नहीं बन पाए थे। उन्हें फिट रखने के लिए कप्तान उन्हें टीम से बाहर कर ध्रुव जुरेल को मौका दे सकते हैं।

ये गेंदबाज होगा ड्रॉप

_ये गेंदबाज होगा ड्रॉप!

दूसरे मैच में भी टीम इंडिया के गेंदबाजी विभाग में बदलाव देखने को मिल सकता है। पिछले मैच में तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सिराज ने अपनी फ्लॉप गेंदबाज़ी से सभी को काफी निराश किया था। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ वह दोनों परियों में दबाव में नजर आए, जिसके चलते उनके हाथ एक ही विकेट लगी। इसके बाद से ही उन्हें प्लेइंग इलेवन से बाहर करने की मांग उठ रही है।

क्रिकेट पंडित भी भारतीय टीम को मोहम्मद सिराज को ड्राप करने की सलाह दे रहे हैं। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रोहित शर्मा तेज़ गेंदबाज़ आकाश दीप को मौका दे सकते हैं। बेंगलुरु टेस्ट में उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। दो मुकाबलों की चार परियों में उनके हाथ पांच विकेट लगी थी।

भारत की संभावित प्लेइंग XI: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुबमन गिल, विराट कोहली, सरफराज खान, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, आकाश दीप।

यह भी पढ़ें: हार्दिक के बाद चमके Krunal Pandya, बल्ले से दिया सेलेक्टर्स को जवाब, 8 चौके और 2 छक्के ठोक बना डाले 80 से ज्यादा रन

यह भी पढ़ें: 9 छक्के- 6 चौके.... IPL 2025 से पहले गरजा Abdul Samad का बल्ला, रणजी 2024 में रनों की बारिश कर ठोके 124 रन

Tagged:

Virat Kohli IND vs NZ kl rahul Rohit Sharma