IND vs ENG: चौथे टेस्ट के लिए रोहित शर्मा ने किया प्लेइंग-XI का ऐलान, इन 2 खिलाड़ियों का कटा टीम से पत्ता!

Published - 22 Feb 2024, 11:21 AM

IND vs ENG: टेस्ट में कुछ ऐसी होगी भारत की संभावित प्लेइंग-XI, कप्तान रोहित शर्मा इन 2 खिलाड़ियों कर...

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला 23 फरवरी से जेएससीए इंटरनेशनल स्टेडियम कॉम्प्लेक्स, रांची में खेला जाएगा. भारतीय टीम इस सीरीज में 2-1 से आगे चल रही है. रोहित शर्मा एंड कंपनी इस मैच को जीतकर सीरीज अपने कब्जे में करना चाहेंगी. हालांकि, लगातार 2 मुकाबले में मिली इंग्लैंड की पलटवार कर सकती है. उससे बचने के लिए हिटमैन चौथे टेस्ट की प्लेइंग-11 से उन प्लेयर की छटनी कर सकते हैं जिन्होंने अपने प्रदर्शन निराश किया है. आइए जानते हैं कि भारत कप्तान इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में किन-11 प्लेयर्स के साथ मैदान में उतर सकते हैं.

IND vs ENG: कप्तान हिटमैन इन 2 खिलाड़ियों को करेंगे बाहर!

jasprit-bumrah-set-to-be-rested-from-the-ind-vs-eng-4th-test-against-england-in-ranchi
IND vs ENG

भारतीय कप्तान रोहित शर्मा इंग्लैंड के खिलाफ खेले जाने वाले चौथे टेस्ट मैच के लिए कड़ी रणनीतियों और प्लानिंग के खिलाफ मैदान में उतरेंगे. लगातार 2 टेस्ट मिली हार के बाद बेन स्टोक्स भारत के खिलाफ बड़ा खेला कर सकते हैं. उससे बचने के लिए हिटमैन अपनी प्लेइंग-11 से उन खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा सकते हैं, जिन्होंने अपने प्रदर्शन से निराश किया है.

इस लिस्ट में रजत पाटीदार का नाम टॉप पर चल रहा है. उन्होंने पिछले दोनों मुकाबले में बल्ले से निराश किया है. विशाखापत्तनम टेस्ट में उन्हें डेब्यू करने का मौका मिला था. वह पहली पारी में 32 और दूसरी पारी में 9 रन बनाकर आउट हो गए थे. ऐसे में कप्तान उन्हें एकादश से बाहर कर देवदत्त पडिक्कल को मौका दे सकते हैं.

जसप्रीत बुमराह को दिया जा सकता है आराम!

Jasprit Bumrah
Jasprit Bumrah

मीडिया में खबरें है कि लगातार क्रिकेट खेल रहे तेज गेंजबाज जसप्रीत बुमराह को रांची में आराम दिया जा सकता है. बुमराह टीम इंडिया के मैच विनर खिलाड़ियों में एक है. जिनके करियर के साथ टीम मैनेजमेंट कोई रिस्क नहीं लेना चाहेंगी. ऐसे में उनकी जगह आकाश दीप को शामिल किया जा सकता है. बल्लेबाजी के साथ तेज गती से गेंदबाजी करने का भी माद्दा रखते हैं. उन्होंने रणजी ट्रॉफी में बल्ले और गेंद से कमाल का प्रदर्सन किया है. जिसकी वजह से उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ भारत के स्क्वाड में शामिल होने का मौका मिला.

इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ चौथे टेस्ट के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग-XI: यशस्वी जयसवाल, रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, देवदत्त पडिक्कल,, सरफराज खान, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, कुलदीप यादव, आकाश दीप और मोहम्मद सिराज

यह भी पढ़े: कभी रोटी-कपड़ा-मकान के मोहताज थे यशस्वी जायसवाल, अब ‘मुंबई’ में खरीदा सपनों का घर, कीमत जान नहीं हो पाएगा यकीन

Tagged:

indian cricket team kl rahul Rohit Sharma jasprit bumrah Ind vs Eng Rajat Patidar
Rubin Ahmad

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर