IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ आखिरी वनडे के लिए प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, हर्षित-जडेजा-केएल बाहर, इन 3 खिलाड़ियों की एंट्री

Published - 10 Feb 2025, 07:49 AM

IND vs ENG (7)

इंग्लैंड के भारत (IND vs ENG) दौरे का समापन होने वाला है। 12 फरवरी को अहमदाबाद में जोस बटलर एंड कंपनी टीम इंडिया के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज का आखिरी मैच खेलेगी। शुरुआती दो मैच जीतकर टीम इंडिया ने सीरीज में अजेय बढ़त बना ली है। ऐसे में बुधवार को दोनों टीमों के बीच होने वाली भिड़ंत मेजबान टीम के लिए महज औपचारिकता है। भारतीय कप्तान रोहित शर्मा तीसरे वनडे (IND vs ENG) में अपनी बेंच स्ट्रेंथ को परख सकते हैं। इसके चलते तेज गेंदबाज हर्षित राणा, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है।

केएल-जडेजा का कट सकता है पत्ता

IND vs ENG (8)

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के शर्मनाक प्रदर्शन के बाद भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ धमाकेदार वापसी की है। टी20 के बाद वनडे में भी मेजबान टीम जोस बटलर की सेना को रौंदने में कामयाब हुई। एकदिवसीय सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले जीत जाने के बाद भारत ने श्रृंखला में 2-0 से अजेय बढ़त हासिल कर ली है। इसके बाद अब रोहित शर्मा एंड कंपनी का मकसद तीसरा वनडे (IND vs ENG) जीतकर इंग्लैंड का 3-0 से सूपड़ा साफ करने का है। हालांकि, इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि भिड़ंत के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकती है।

इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका

इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज (IND vs ENG) भारतीय टीम के लिए आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की तैयारी के लिहाज से काफी अहम थी। इसमें उन्हीं खिलाड़ियों को मौका दिया गया है जो मार्की टूर्नामेंट के लिए दुबई रवाना होंगे। भारत के सीरीज जीत जाने के बाद कप्तान रोहित शर्मा तीसरे मैच अपने बेंच स्ट्रेंथ को आजमा सकते हैं। रवींद्र जड़ेजा, हर्षित राणा और केएल राहुल को ड्रॉप कर बेंच पर बैठे खिलाड़ियों को प्लेइंग इलेवन में मौका मिल सकता है। 27 वर्षीय विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋषभ पंत पिछले दो मैच हिस्सा नहीं बन पाए थे।

ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

केएल राहुल को प्लेइंग इलेवन से बाहर कर ऋषभ पंत को मौका मिल सकता है। युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा को मौका देने के लिए टीम इंडिया मैनेजमेंट ने अर्शदीप सिंह को बेंच पर बैठाया था। लेकिन अब तीसरे वनडे मैच में उनकी टीम में एंट्री हो सकती है। इनके अलावा रवींद्र जडेजा को भी ड्रॉप किया जा सकता है। 25 वर्षीय ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर उन्हें रिप्लेस कर सकते हैं। उन्हें टी20 सीरीज (IND vs ENG) के लिए प्लेइंग इलेवन में जगह मिली थी। इस दौरान वह अपना जलवा बिखेरने में नाकाम रहे, जिसकी वजह से उन्हें वनडे में ड्रॉप कर दिया गया।

यह भी पढ़ें: बेंच पर बैठे इस खिलाड़ी का पाकिस्तान के खिलाफ खेलना तय! रोहित शर्मा रामबाण की तरह करेंगे इस्तेमाल

यह भी पढ़ें: गौतम गंभीर की मनमानी की भेंट चढ़ रहा है इस खिलाड़ी का करियर, भरी जवानी में खत्म हो जाएगा सुनहरा सफर

Tagged:

team india kl rahul Rohit Sharma ravindra jadeja Ind vs Eng