इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच की प्लेइंग-XI का हुआ ऐलान, इन खिलाड़ियों की रोहित ने कराई वापसी

Published - 14 Jan 2024, 08:14 AM

IND vs ENG Team India probable playing eleven for the first test match

IND vs ENG: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैच की टेस्ट सीरीज़ का आयोजन होने वाला है, जिसका पहला मुकाबला 25 जनवरी को राजीव गांधी इंटरनेशल स्टेडियम हैदराबाद में खेला जाएगा. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने पहले 2 मैच के लिए भारतीय टीम का ऐलान 12 दिसंबर को कर दिया है, जिसमें कई खिलाड़ियों को मौका दिया गया है. पहले मैच मे कप्तान रोहित शर्मा अपनी धाकड़ प्लेइंग इलेवन को लेकर मैदान में उतर सकते हैं. भारतीय टीम पहले ही मैच से ही इंग्लैंड पर दबाव बनाना चाहेगी. ऐसे में भारतीय टीम की पहले टेस्ट मैच में कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन हो सकती है.

IND vs ENG: ऐसी हो सकती है सलामी जोड़ी

भारतीय टीम की ओर से दाएं हाथ के बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल पारी की शुरुआत कर सकते हैं. दोनों खिलाड़ियों ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे मैच में खासा प्राभवाति किया था. रोहित और जायसवाल की अक्रामक पारी दूसरे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में देखनो को मिली थी. जायसवाल ने 23 गेंद में 28 रन बनाए थे, जबकि रोहित ने नाबाद 16 रनों का योगदान दिया था और टीम को जीत दिलाई थी.

ऐसा हो सकता है मध्यक्रम

नंबर 3 पर एक बार फिर शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. हालांकि उन्होंने अफ्रीका दौरे पर निराश किया था. वहीं नंबर 4 पर अनुभवी विराट कोहली को मोर्चा संभालने के लिए भेजा जा सकता है. इसके अलावा 5 नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका मिलने की उम्मीद जताई जा रही है. उन्होंने भी अफ्रीका दौरे पर निराश किया था. वहीं 6 नंबर पर केएल राहुल बल्लेबाज़ी कर सकते हैं. उन्होंने नंबर 6 पर अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में शतक जमाया था.

इन 3 फिरकी गेंदबाज़ों को मौका

पहला टेस्ट मैच हैदराबाद में खेला जा रहा है, जहां पर स्पिन गेंदबाज़ों को अधिक मदद मिलती है. इस लिहाज़ से रोहित शर्मा, आर अश्विन, रविंद्र जडेजा और कुलदीप यादव के साथ मैदान पर उतरना चाहेंगे. इसके अलावा तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में हिटमैन 2 तेज़ गेंदबाज़ों को मौका दे सकते हैं. तेज़ गेंदबाज़ में जसप्रीत बुमराह और मोहम्मज सिराज को मौका मिलने की उम्मीद है. बुमराह ने अपने आखिरी टेस्ट मैच में 8 विकेट चटकाएं हैं, जबकि सिराज ने भी 7 विकेट लिए हैं.

टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, आर अश्विन, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह.

यह भी पढ़ें: श्रीलंका T20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान! एक साथ 7 विकेटकीपर को मिला चांस, फ्लॉप खिलाड़ी बना कप्तान

यह भी पढ़ें: ‘वो मेरे लिए भगवान हैं….’ रोहित-कोहली या द्रविड़ को नहीं बल्कि इस दिग्गज को दिया रिंकू सिंह ने अपनी सफलता का श्रेय

Tagged:

Virat Kohli team india Rohit Sharma Ind vs Eng kuldeep yadav