Team India: भारत और अफगानिस्तान (IND vs AFG) टी20 सीरीज का पहला मैच 11 जनवरी को मोहाली में खेला गया. इस मैच को टीम इंडिया ने शिवम दुबे के शानदार ऑलराउंड प्रदर्शन के दम पर 6 विकेट से जीता. दूसरा मैच 14 जनवरी को इंदौर में खेला जाना है. इस मैच में टीम इंडिया की प्लेइंग XI में कई बदलाव देखने को मिल सकते हैं. आईए दूसरे टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) की संभावित प्लेइंग XI पर एक नजर डालते हैं...
विराट कोहली की वापसी से इन बल्लेबाज की हो सकती है छुट्टी
दूसरे टी 20 में टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI विराट कोहली की वापसी तय है. विराट टी20 विश्व कप 2022 के बाद पहली बार इस फॉर्मट में खेलेंगे. वहीं पहले मैच में इंजरी की वजह से नहीं खेल पाए यशस्वी जायसवाल भी प्लेइंग XI में वापसी कर सकते हैं. तिलक वर्मा और शुभमन गिल को बाहर रखा जा सकता है. इनका प्रदर्शन साधारण रहा था. अन्य बल्लेबाजों में कप्तान रोहित शर्मा, रिंकू सिंह, विकेटकीपर जितेश शर्मा दिख सकते हैं.
इन ऑलराउंडर्स को मौका मिलना तय
पहले मैच में शिवम दुबे का गेंद और बल्ले से अच्छा प्रजर्शन रहा था और वे इंदौर वाले मैच में भी टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI में होंगे. उनके साथ अक्षर पटेल भी होंगे. पटेल को पहले मैच में बल्लेबाजी का मौका नहीं मिला था लेकिन गेंदबाजी उन्होंने अच्छी की थी और 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे. वाशिंगटन सुंदर काफी महंगे रहे थे और वे प्लेइंग XI से बाहर हो सकते हैं.
इन 2 गेंदबाजों की हो सकती है एंट्री
दूसरे टी 20 में कप्तान रोहित शर्मा टीम इंडिया (Team India) की प्लेइंग XI से स्पिनर रवि बिश्नोई को भी बाहर कर सकते हैं. बिश्नोई ने पहले मैच में 3 ओवर में 35 रन लुटाने के बाद एक विकेट भी नहीं ले पाए थे. उनकी जगह कुलदीप यादव को मौका दिया जा सकता है. वहीं वाशिंगटन सुंदर की जगह आवेश खान को मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह और मुकेश कुमार की जगह बरकरार रह सकती है.
Team India: संभावित प्लेइंग XI
रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, रिंकू सिंह, जितेश शर्मा, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मुकेश कुमार, आवेश खान.
ये भी पढ़ें- टीम इंडिया में एक दूसरे के दुश्मन बने CSK के 2 स्टार, दुश्मनी में बदल सकता है भाई जैसा रिश्ता