तीसरे ODI के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, रियान पराग की हुई एंट्री, तो इस फ्लॉप खिलाड़ी पर गिरी गाज

author-image
Rubin Ahmad
New Update
तीसरे ODI के लिए भारत की प्लेइंग-XI का ऐलान, Riyan Parag की हुई एंट्री, तो इस फ्लॉप खिलाड़ी पर गिरी गाज

रियान इस खिलाड़ी को करेंगे रिप्लेस

  • हार्दिक पांड्या की गैर मौजूदगी में ऑल राउंडर के रूप में शिवम दुबे को स्क्वाड में शामिल किया. आईपीएल में धमाकेदार बल्लेबाजी करने वाले दुबे इंटरनेशनल क्रिकेट में रन बनाने के लिए बुरी फॉर्म से जूझ रहे हैं. टी20 विश्व कप 2024 में शिवम में निराश किया.
  • वहीं अब श्रीलंका दौरे पर उनके बल्ले से रन नहीं निकल रहे हैं. आखिरी टी20 मैच में 13 की पारी खेलकर आउट हो गए.
  • जबकि वनडे सीरीड में भी फ्लॉप प्रदर्शन जारी है. रोहित शर्मा की कप्तानी में 2 वनडे मैचों में शामिल किया गया. जिसमें 25 और 0 रन ही बना सके. ऐसे में टीम मैनेमेंट शिवम दुबे के रिप्लेसमेंट के तौर पर आखिरी वनडे मैच में रियान पराग (Riyan Parag) को शामिल कर सकते हैं.

रियान पराग ने अपने गेंदबाजी से किया प्रभावित

  • रियान पराग (Riyan Parag) एक स्टाइलिश बल्लेबाज हैं. वह तकनीकी रूप से पूरी तरह से क्षमत है. कंडीशन को भापकर बल्लेबाजी करने के लिए पूरी तरह से सक्षम हैं.
  • लेकिन, इंटरनेशनल टी20 क्रिकेट में आगाज उतना अच्छा नहीं हुआ. जिम्बाब्वे के खिलाफ डेब्यू का मौका मिला. जिसमें वह 3 मैचों में 24 रन ही बना सके.
  • वहीं सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में 3 मैच खेले. जिनकी 2 पारियों में 7 और 26 रन ही बना सके.
  • ऐसे में रोहित शर्मा की कप्तानी में रियान पराग को वनडे में डेब्यू का चांस मिलता है तो वह हर हाल में बड़ी पारी खेलना चाहेंगे.

तीसरे वनडे में श्रीलंका के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शुबमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), रिया पराग, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह

यह भी पढ़े: भेदभाव की वजह से दूसरे ODI में मिली शर्मनाक हार, अगर रोहित शर्मा और गंभीर ने लिया होता ये फैसला तो जीत थी तय

Rohit Sharma indian cricket team IND vs SL Shivam Dube Riyan Parag