IND vs ZIM: तीसरे T20 के लिए भारत की प्लेइंग-XI घोषित! अभिषेक शर्मा इस वजह से बाहर, हो गए 3 बड़े बदलाव

author-image
Alsaba Zaya
New Update
IND vs ZIM: तीसरे T20 के लिए भारत की प्लेइंग-XI घोषित! अभिषेक शर्मा इस वजह से बाहर, हो गए 3 बड़े बदलाव

भारत और ज़िम्बाब्वे (IND vs ZIM)के बीच पांच मैच की टी-20 सीरीज खेली जा रही है. अब तक सीरीज़ में दो मुकाबले खेले गए हैं. ज़िम्बाब्वे ने पहले मैच में बाज़ी मारते हुए सीरीज़ में 1-0 की बढ़त हासिल की थी. वहीं दूसरे मैच में भारत ने 100 रनों से मुकाबला जीत सीरीज़ पर 1-1 की बराबरी की. तीसरा टी-20 मैच 10 जलाई को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला करो या मरो का होने वाला है. ऐसे में कप्तान शुभमन गिल भारतीय टीम में तीन बड़े बदलाव कर सकते हैं.

IND vs ZIM: अभिषेक शर्मा होंगे बाहर!

  • तीसरे टी-20 मैच के लिए भारतीय सलामी जोड़ी में बड़ा बदलाव हो सकता है. अभिषेक शर्मा प्लेइंग इलेवन से बाहर हो सकते हैं. हालांकि पिछले मुकाबले में उन्होंने शतकीय पारी खेली थी.
  • लेकिन तीसरे मुकाबले में उनकी जगह यशस्वी जायसवाल को मौका मिलने की उम्मीद है. जायसवाल टी-20 विश्व कप 2024 विक्टरी परेड के कारण दो मैच में हिस्सा नहीं ले पाए थे.
  • हालांकि अब वो टीम में वापसी कर चुके हैं. ऐसे में जायसवाल के साथ शुभमन गिल सलामी बल्लेबाज़ के रूप में नज़र आएंगे.

IND vs ZIM: मध्यक्रम मे हो सकता है बदलाव

  • तीसरे नंबर पर ऋतुराज गायकवाड़ मोर्चा संभाल सकते हैं. उन्होंने पिछले मुकाबले में शानदार 77 रनों की पारी खेली थी. वहीं नंबर 4पर रियान पराग को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • पराग ने पहले मैच में 2 रन बनाए थे. जबकि दूसरे मैच में उन्हें बल्लेबाज़ी करने का मौका नहीं मिला. वहीं लोअर मिडिल ऑर्डर से साई सुदर्शन की जगह शिवम दुबे को मौका मिलने की उम्मीद है.
  • दुबे विश्व कप 2024 में शानदार खेल दिखाकर आ रहे हैं, ऐसे में उन्हें मौका मिलने की पूरी संभावना है. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में संजू को मौका दिया जाएगा, जबकि ध्रुव जुरेल को बाहर का रास्ता दिखाया जा सकता है. पहले मुकाबले में जुरेल ने महज 6 रन बनाए थे.

IND vs ZIM: ऐसा हो सकता है गेंदबाज़ी विभाग

  • स्पिन गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा रवि बिश्नोई के अलावा रियान पराग संभाल सकते हैं. बिश्नोई अब तक खेले गए 2 मैच में 6 विकेट झटक चुके हैं.
  • उनके अलावा वाशिंगटन सुंदर भी ऑफ स्पिन गेंदबाज़ी से विरोधी टीम को परेशान करेंगे. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग का ज़िम्मा मुकेश कुमार और आवेश खान के कंधो पर होगा. मुकेश और आवेश ने दूसरे टी-20 मैच में कमाल की गेंदबाज़ी की और 3-3 विकेट अपने नाम किए.

तीसरे टी-20 मैच के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन

शुभमन गिल (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, ऋतुराज गायकवाड़, रियान पराग, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अवेश खान, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें: जिम्बाब्वे दौरे के बाद शुभमन गिल का कटेगा टीम से पत्ता, अजीत अगरकर भी नहीं डालेंगे घास, खुद मारी अपने पैरों पर कुल्हाड़ी

team india abhishek sharma shubman gill ZIM vs IND IND vs ZIM