दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इन 6 युवाओं को मिला बड़ा मौका

Published - 03 Dec 2023, 04:28 AM

दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पहले टी20 की प्लेइंग XI का हुआ ऐलान, इन 6 युवाओं को मिला बड़ा मौका

SA vs IND: भारतीय क्रिकेट टीम का साउथ अफ्रीका (SA vs IND) दौरा 10 दिसंबर से शुरु हो रहा है. 10 दिसंबर को भारत और साउथ अफ्रीका के बीच 3 टी 20 मैचों की सीरीज का पहला मैच खेला जाएगा. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी 20 सीरीज जीतने के बाद भारतीय टीम के हौसले बुलंद हैं और कप्तान सूर्यकुमार यादव साउथ अफ्रीका की धरती पर भी टी 20 सीरीज जीतना चाहेंगे. आईए देखते हैं कप्तान पहले टी 20 में किन खिलाड़ियों को मौका दे सकते हैं.

इन बल्लेबाजों की चमक सकती है किस्मत

Yashasvi Jaiswal
Yashasvi Jaiswal

साउथ अफ्रीका (SA vs IND) के खिलाफ पहले टी 20 में बतौर सलामी बल्लेबाज टीम इंडिया यशस्वी जायसवाल और शुभमन गिल को मौका दिया जा सकता है. जायसवाल ने ऑस्ट्रेलिया दौरे में भारत को तेज शुरुआत दी है. इसी वजह से उन्हें ऋतुराज गायकवाड़ पर प्राथमिकता मिल सकती है. वहीं गिल का प्रदर्शन टी 20 में अच्छा रहा है और वे यशस्वी के साथ पहले भी ओपनिंग कर चुके हैं.

इसलिए टीम में वापिस आते ही उन्हें प्लेइंग XI में जगह दी जा सकती है. तीसरे नंबर पर श्रेयस अय्यर चौथे नंबर पर कप्तान सूर्यकुमार यादव पांचवें नंबर पर ईशान किशन और छठे नंबर पर रिंकू सिंह बल्लेबाजी के लिए आएंगे. सातवें नंबर पर रवींद्र जडेजा को भेजा जा सकता है जो टीम के उपकप्तान बनाए गए हैं.

इन गेंदबाजों की किस्मत मार सकती है बाजी

Ravi Bishnoi
Ravi Bishnoi

पहले टी 20 में बतौर गेंदबाज रवि विश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार को मौका दिया जा सकता है. रवि विश्नोई का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया टी 20 सीरीज में अच्छा रहा है. इस वजह से उन्हें कुलदीप यादव पर प्राथमिकता मिल सकती है. वहीं अर्शदीप सिंह लंबे समय से टीम इंडिया की टी 20 फॉर्मेट का हिस्सा रहे हैं जिस वजह से उन्हें मौका मिल सकता है. वहीं मोहम्मद सिराज और मुकेश कुमार को भी मौका मिल सकता है.

SA vs IND: संभावित प्लेइंग XI

यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव (c), रिंकू सिंह, ईशान किशन (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज, मुकेश कुमार.

ये भी पढ़ें- हार्दिक पांड्या के बाद इस खूंखार तेज गेंदबाज ने भी बदली अपनी फ्रेंचाइजी, फैंस को दिया तगड़ा झटका

ये भी पढ़ें- IPL 2024 के शेड्यूल की जानकारी आई सामने, इस डेट को होगी धोनी-कोहली की टक्कर