भारत और साउथ अफ्रीका (IND vs SA) के बीच तीन मैच की वनडे सीरीज़ खेली जा रही है. अब तक खेले गए 2 मुकाबले में भारत और अफ्रीका ने एक-एक मैच जीता है. तीसरा मुकाबला बोलैंड पार्क में 21 दिसंबर रविवार को खेला जाएगा. दोनों टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम है. भारतीय कप्तान केएल राहुल की निगाहें आखिरी मैच जीत कर सीरीज़ पर कब्ज़ा जमाने की होगी. ऐसे में वे कुछ इस प्रकार की प्लेइंग इलेवन लेकर मैदान पर उतर सकते हैं. आखिरी निर्णायक मुकाबले के लिए टीम इंडिया में 2 बड़े बदलाव हो सकते हैं.
IND vs SA: सलामी बल्लेबाज़ में हो सकता है बड़ा बदलाव
अब तक खेले गए 2 मैच में भारतीय टीम की ओर से ऋतुराज गायकवाड़ और साई सुदर्शन को मौका दिया गया है. सुदर्शन दोनों ही मैच में अर्धशतक जमाने में कामयाब रहे हैं, जबकि गायकवाड़ ने दोनों ही मैच में निराश प्रदर्शन किया है. उन्होंने आखिरी वनडे मैच में 2 गेंद में 4 रन बनाए थे. इस लिहाज़ से गायकवाड़ आखिरी मैच में बाहर हो सकते हैं. उनकी जगह पर रजत पाटिदार को मौका मिल सकता है. उन्हें इस वनडे सीरीज़ में अब तक मौका नहीं मिल पाया है.
ऐसा हो सकता है मध्यक्रम
मध्यक्रम में नंबर 3 पर तिलक वर्मा मोर्चा संभाल सकते हैं. उन्हें एक और मौका मिल सकता है. इसके अलावा नंबर 4 पर कप्तान केएल राहुल उतर सकते हैं. उन्होंने पिछले मैच में 64 गेंद में 56 रनों की पारी खेली थी. इसके अलावा 5वें स्थान पर संजू सैमसम को मौका मिलने की उम्मीद है. हालांकि सैमसन ने पिछले मुकाबले में 12 रनों का योगदान दिया था. वहीं फिनिशर की भूमिका में नंबर 6 पर रिंकू सिंह मौका बना सकते हैं.
गेंदबाज़ी विभाग में भी हो सकता है बड़ा बदलाव
स्पिन गेंदबाज़ी विभाग में अक्षर पटेल को आराम दिया जा सकता है और उनकी जगह युज़वेंद्र चहल को मौका मिलने की उम्मीद है. इसके अलावा कुलदीप यादव भी उनका साथ देते हुए नज़र आ सकते हैं. वहीं तेज़ गेंदबाज़ी विभाग में अर्शदीप सिंह, आवेश खान और मुकेश कुमार को मौका मिल सकता है. अर्शदीप सिंह ने इस श्रृंखला में अब तक 6 विकेट लिए हैं, जबकि आवेश भी 4 विकेट झटक चुके हैं.
तीसरे वनडे के लिए टीम इंडिया की संभावित प्लेइंग इलेवन
रजत पाटीदार, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), केएल राहुल (कप्तान), रिंकू सिंह, युज़वेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, अवेश खान, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार.
यह भी पढ़ें: अफ्रीका टेस्ट सीरीज से पहले अश्विन के लिए आई बुरी खबर, IPL 2024 Auction में हो गए अनसोल्ड