IND vs PAK: सूर्या-अय्यर या केएल राहुल, पाकिस्तान के खिलाफ किस खिलाड़ी की चढ़ेगी बलि, रोहित ने किया प्लेइंग-XI ऐलान!

author-image
Nishant Kumar
New Update
team india probable playing xi against pakistan in ind vs pak colombo match

IND vs PAK : एशिया कप 2023 में रविवार को भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच मैच खेला जाएगा। यह हाईवोल्टेज मैच कोलंबो के मैदान पर खेला जाएगा। 2 सितंबर को होने वाला भारत-पाकिस्तान मैच बारिश की रुकावट के कारण रद्द कर दिया गया था। इस वजह रविवार के मैच के लिए एक विशेष रिजर्व दिन निर्धारित किया गया है। बता दें कि टीम इंडिया को फाइनल में पहुंचने के लिए जीत की जरूरत है। ऐसे में सभी का ध्यान इस बात पर होगा कि टीम इंडिया की प्लेइंग 11 कैसी होगी।

IND vs PAK: ऐसी होगी टीम इंडिया की ओपनिंग जोड़ी

Rohit Sharma-Shubman Gill

पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK )सुपर 4 मैच में शुभमन गिल और कप्तान रोहित शर्मा ओपनर होंगे. ये दोनों बल्लेबाज पहले 10 ओवर में अच्छी बल्लेबाजी करेंगे। 2 सितंबर को पाकिस्तान के खिलाफ मैच में ओपनिंग जोड़ी अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई। रोहित शर्मा (11) और शुभमन गिल (10) सस्ते में आउट हुए। लेकिन अब सुपर 4 के मैच में पाकिस्तान को रोहित और गिल का जबरदस्त फॉर्म देखने को मिल सकता है।

मध्यक्रम पर होगी बड़ी जिम्मेदारी

publive-image

यह तय है कि पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK ) सुपर-4 मैच में विराट कोहली तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरेंगे। फिर चौथे नंबर पर श्रेयस अय्यर को मौका दिया जाएगा। हर किसी के मन में ये सवाल है कि क्या रोहित शर्मा इस मैच में केएल राहुल को टीम में लेंगे। हालांकि ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि पाकिस्तान के खिलाफ सूर्या, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल में किसी एक को मौका दिया जाएगा। इनमें से किसी एक को प्लेइंग-XI में मौका देना टीम मैनेजमेंट और कप्तान रोहित शर्मा के लिए बड़ी सिरदर्दी होगी।

इस बीच पाकिस्तान के खिलाफ ग्रुप स्टेज में शानदार खेल दिखाने वाले ईशान किशन को एक बार फिर पांचवें नंबर पर प्लेइंग इलेवन में उतारा जा सकता है। इसके बाद उपकप्तान हार्दिक पंड्या बतौर ऑलराउंडर नंबर 6 पर बल्लेबाजी करेंगे. नंबर 7 पर रवींद्र जड़ेजा को मौका दिया जाएगा।

गेंदबाजी में होगा बड़ा बदलाव

पाकिस्तान के खिलाफ (IND vs PAK ) गेंदबाजी की बात करें तो इसमें बदलाव की संभावना लग रही है। मैच में स्पिनर कुलदीप यादव को मौका मिलेगा। तेज गेंदबाज के तौर पर जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज , मोहम्मद शमी,को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी। बता दें कि ग्रुप स्टेज में पाकिस्तान के खिलाफ मैच में शमी की जगह शार्दुल ठाकुर को मौका दिया गया था। लेकिन सुपर 4 में शमी को मौका मिलेगा। वही नेपाल के खिलाफ मैच में मौजूद नहीं रहने वाले तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ सुपर-4 मैच के लिए प्लेइंग इलेवन में वापसी करेंगे।

IND vs PAK पाकिस्तान के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर/ केएल राहुल, ईशान किशन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (उप-कप्तान), रवींद्र जड़ेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, जसप्रित बुमराह, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें: पंड्या ब्रदर की वजह से बर्बाद हो गया टीम इंडिया के इस खतरनाक खिलाड़ी का करियर, हर मैच में भारत को दिलाता था जीत

team india kl rahul shreyas iyer Suryakumar Yadav IND vs PAK PAKISTAN TEAM