IND vs NZ: न्यूजीलैंड के खिलाफ घोषित हुई टीम इंडिया की प्लेइंग XI, हार्दिक समेत दो खिलाड़ी बाहर, तो इन्हें मिला मौका

Published - 20 Oct 2023, 07:28 AM

team india probable playing-xi against new zealand in ind vs nz match

IND vs NZ: भारतीय क्रिकेट टीम का विश्व कप 2023 में अबतक का सफर बेहतरीन रहा है. टीम ने अपने शुरुआती 4 मैच बड़े अंतर से जीते हैं. रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल और शुभमन गिल बेहतरीन फॉर्म में हैं तो वहीं जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा गेंद से कमाल दिखा रहे हैं. भारत का अगला मुकाबला 22 अक्टूबर को न्यूजीलैंड (IND vs NZ) के साथ है जिसे टूर्नामेंट की सबसे मजबूत टीम माना जा रहा है. आईए देखते हैं कि इस मैच में टीम इंडिया किस प्लेइंग XI के साथ उतर सकती है.

हार्दिक होंगे बाहर, इस खिलाड़ी पर भी खतरा

Hardik Pandya
Hardik Pandya

बांग्लादेश के खिलाफ मिली जीत के बावजूद टीम इंडिया को एक बड़ा नुकसान हुआ था. स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) एंकल इंजरी की वजह से लगभग 1 सप्ताह के लिए क्रिकेट से बाहर हो गए हैं. इसलिए वे न्यूजीलैंड के खिलाफ प्लेइंग XI का हिस्सा नहीं होंगे.

जिस दूसरे खिलाड़ी को प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है वो हैं श्रेयस अय्यर. अय्यर ने सभी 4 मैच खेले हैं लेकिन पाकिस्तान के खिलाफ 53 रन की पारी छोड़कर बाकी तीनों मैचों (0, 25, 19) में वे बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. इस वजह से उन्हें प्लेइंग XI से बाहर किया जा सकता है. इसके अलावा प्लेइंग XI में कोई बदलाव की संभावना नहीं है.

इन दो खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका

Suryakumar Yadav
Suryakumar Yadav

श्रेयस अय्यर की जगह पर टीम इंडिया प्लेइंग XI में सूर्यकुमार यादव को मौका दिया जा सकता है. ऑस्ट्रेलिया वनडे सीरीज के दौरान सूर्या अच्छे टच में दिखे थे और विश्व कप में अपनी बारी का इंतजार कर रहे हैं. हालांकि वे अय्यर जगह 4 नंबर पर नहीं बल्कि 5 नंबर पर बल्लेबाजी करेंगे.

वहीं हार्दिक पांड्या की जगह टीम इंडिया मोहम्मद शमी को मौका दे सकती है. ये फैसला न्यूजीलैंड की बैटिंग की गहराई को देखते हुए लिया जा सकता है. शमी ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अच्छी गेंदबाजी की थी पहले मैच में 5 विकेट झटके थे. वे भी बेसब्री से विश्व कप में अपने मौके का इंतजार कर रहे हैं जो न्यूजीलैंड के खिलाफ समाप्त हो सकता है.

IND vs NZ: ऐसी हो सकती है प्लेइंग XI

रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, जसप्रीत बुमराह

ये भी पढ़ें- हार्दिक पंड्या को वर्ल्ड कप 2023 में रिप्लेस करेंगे विजय शंकर! अचानक सामने आई चौंकाने वाली अपडेट, ट्वीट से मची सनसनी

Tagged:

IND vs NZ team india World Cup 2023 Rohit Sharma shreyas iyer hardik pandya New Zealand cricket team