IND vs NZ: फाइनल के लिए भारत की प्लेइंग-XI घोषित!, न्यूजीलैंड के खिलाफ इन 11 खिलाड़ियों के साथ उतरने को तैयार रोहित

भारतीय टीम ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमर कस ली है। 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ेगी। पूरे टूर्नामेंट अजेय रहने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की नजरें फाइनल मैच पर टिकी होगी।

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
IND vs NZ (3)

भारतीय टीम ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए कमर कस ली है। 9 मार्च को दुबई के दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में रोहित शर्मा एंड कंपनी न्यूजीलैंड (IND vs NZ) से भिड़ेगी। पूरे टूर्नामेंट अजेय रहने के बाद भारतीय खिलाड़ियों की नजरें फाइनल मैच पर टिकी होगी। लेकिन इससे पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया मैनेजमेंट इस मैच (IND vs NZ) के लिए प्लेइंग इलेवन में बदलाव कर सकता है। तो आइए जानते हैं कि फाइनल के लिए भारत की अंतिम एकादश कैसी हो सकती है?

ऐसी हो सकती है भारत की सलामी जोड़ी

Rohit Sharma 

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल (IND vs NZ) में टीम इंडिया की ओर से ओपनिंग के लिए शुभमन गिल उतर सकते हैं। उनका साथ देने के लिए मैदान पर कप्तान रोहित शर्मा का उतरना तय है। हालांकि, अब तक वह अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन दिखाने में नाकाम रहे हैं। हिटमैन ने चार मैच खेलते हुए एक भी अर्धशतक नहीं जड़ा है। ऐसे में वह फाइनल मैच में तूफ़ानी पारी खेलने के इरादे से मैदान पर उतरेंगे। दूसरी ओर, शुभमन गिल की बल्लेबाजी में भी निरन्तरता नजर नहीं आई है। बांग्लादेश के खिलाफ शतक जड़ने के बाद वह एक बार भी 50 रन का आंकड़ा तक नहीं छू सके।  

इन खिलाड़ियों के कंधों पर रहेगा मध्यक्रम का दारोमदार

न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम (IND vs NZ) के मध्यक्रम का दारोमदार धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली के कंधों पर होगा। उन्हें तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए भेजा जाएगा। पाकिस्तान के खिलाफ शतक और सेमीफाइनल में अर्धशतक जड़ उन्होंने फ़ॉर्म में धमाकेदार वापसी की। फाइनल मैच में भी वह इसी लय के साथ उतरना चाहेंगे। चौथा नंबर पर अनुभवी बल्लेबाज श्रेयस अय्यर बल्लेबाजी के लिए उतर सकते हैं। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में उनका प्रदर्शन भी प्रभावशाली रहा है। पांचवें नंबर पर केएल राहुल नजर आ सकते हैं। इसके साथ वह विकेटकीपर की भूमिका भी निभाएंगे। 

इस ऑलराउंडर की होगी टीम में एंट्री 

फाइनल मैच (IND vs NZ) के लिए कप्तान रोहित शर्मा प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। 30 वर्षीय स्पिनर कुलदीप यादव टूर्नामेंट में अपना जकवा बिखेरने में नाकाम रहे हैं। पिछले चार मैच में उनके हाथ महज पांच विकेट लगी। जबकि इस दौरान उन्होंने 183 रन लुटाए। अपने इस प्रदर्शन की वजह से कुलदीप यादव को ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ा है। लिहाजा, कयास लगाए जा रहे हैं कि टीम इंडिया मैनेजमेंट उन्हें ड्रॉप कर वॉशिंगटन सुंदर को मौका दे सकती है। उन्हें अब तक एक भी मैच के लिए अंतिम एकादश में शामिल नहीं किया गया है। वॉशिंगटन सुंदर के अलावा रवींद्र जडेजा और हार्दिक पंड्या टीम के ऑलराउंडर हो सकते हैं। 

गेंदबाजी विभाग में इन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका 

अंत में नजर डाली जाए गेंदबाजी विभाग की तो भारतीय टीम (IND vs NZ) चार स्पिनर और दो तेज गेंदबाजों के साथ मैदान पर उतर सकती है। वॉशिंगटन सुंदर के अलावा अक्षर पटेल, वरुण चक्रवर्ती और रवींद्र जडेजा स्पिन गेंदबाजी की जिम्मेदारी संभालेंगे। जबकि तेज गेंदबाजी के लिए कप्तान के पास हार्दिक पंड्या एर मोहम्मद शमी का विकल्प मौजूद होगा। 

फाइनल मैच के लिए भारत की संभावित प्लेइंग: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, वॉशिंगटन सुंदर, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी और वरुण चक्रवर्ती.

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया में अच्छा प्रदर्शन करने के बावजूद बाहर हुए थे ये 2 खिलाड़ी, BCCI की गंदी राजनीति खा गई करियर

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और अगरकर से पंगा लेकर इस खिलाड़ी ने कर दी बड़ी गलती, अब कभी नहीं हो पाएगी टीम इंडिया में वापसी

Virat Kohli Rohit Sharma Washington Sundar IND vs NZ