सुपर-4 में पहुंचने के लिए रोहित शर्मा ने नेपाल के खिलाफ बदली प्लेइंग-XI, अपने चहेते के लिए खिलाड़ी को निकाला बाहर

Published - 03 Sep 2023, 02:49 PM

team india probable playing xi against nepal in ind vs nep asia cup 2023

IND vs NEP: एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच मैच में बारिश ने खलल डाला. इस मैच का इंतजार फैंस कई दिनों से कर रहे थे, लेकिन बारिश के कारण मैच पूरा नहीं हो सका. इस वजह से मैच रद्द करना पड़ा. भारत और पाकिस्तान के बीच 1-1 अंक बंट गया. एक अंक पाकर पाकिस्तान की टीम सीधे सुपर 4 राउंड में पहुंच गई.

इसी कड़ी में अब भारत के सामने सुपर 4 में पहुंचने के लिए नेपाल की चुनौती मिलने वाली है. बता दें कि अगर भारत को सुपर 4 में पहुंचना है तो उसे हर हाल में नेपाल को हराना होगा. ऐसे में इस मैच के लिए भारत की प्लेइंग 11 क्या हो सकती है? आइये जानते हैं....

IND vs NEP मैच में इस खिलाड़ी का कट सकता है पत्ता

india born monty desai become the head coach of nepal cricket team in asia cup 2023

आपको बता दें कि एशिया कप 2023 में भारत और नेपाल (IND vs NEP)के बीच सोमवार यानी 4 सितंबर को कैंडी के पल्लेकेले मैदान पर भिड़ंत होनी है. इस मैच में टीम इंडिया के टॉप ऑर्डर की बात करें तो इसमें बदलाव हो सकता है. ऐसा इसलिए क्योंकि पाकिस्तान के खिलाफ भारत का टॉप ऑर्डर पूरी तरह फ्लॉप रहा था. ऐसे में नेपाल मैच में टॉप आर्डर शानदार प्रदर्शन कर अपनी लय दोबारा हासिल करना चाहेगा.

इस वजह से रोहित शर्मा, ईशान किशन और विराट कोहली को टॉप ऑर्डर में जगह मिलेगी. मालूम हो कि ईशान ने पाकिस्तान के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया, उन्होंने इस मैच में 82 रनों की पारी खेली. वो भी ऐसी जगह पर जहां वो कभी नहीं खेलते. ऐसे में उन्हें मौका मिलना तय है. हालांकि वह नेपाल के खिलाफ ओपनर के रूप में नजर आ सकते है.

मध्यक्रम में सूर्यकुमार यादव को मिल सकती है जगह

suryakumar yadav odi

नेपाल (IND vs NEP)के खिलाफ मध्यक्रम की बात करें तो इसमें श्रेयस अय्यर और सूर्यकुमार को जगह मिल सकती है. आपको बता दें कि चोट के बाद वापसी कर रहे अय्यर ने पाकिस्तान के खिलाफ फ्लॉप प्रदर्शन किया. हालांकि प्रबंधन एक बार फिर इस खिलाड़ी पर भरोसा जताएगा. वही सूर्यकुमार यादव भी नंबर पाँच पर बल्लेबाजी कर सकते है. मालूम हो सूर्य पहले मैच में टीम का हिस्सा नहीं थे.

जसप्रीत बुमराह हुए बाहर

इसके अलावा हार्दिक पंड्या और रवींद्र जड़ेजा को भी मौका मिलना तय है. गेंदबाजी की बात करें तो नेपाल के खिलाफ टीम इंडिया (IND vs NEP) की गेंदबाजी में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा क्योंकि जसप्रीत बुमराह निजी कारणों के चलते इस मैच के लिए उपलब्ध नहीं होंगे, वे श्रीलंका से मुंबई वापस लौट चुके हैं। ऐसे में उनकी जगह मोहम्मद शमी का खेलना लगभग तय माना जा सकता है। इसके अलावा गेंदबाजी क्रम में शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद सिराज और कुलदीप यादव का खेलना पक्का है.

IND vs NEP: नेपाल के खिलाफ भारत की संभावित प्लेइंग 11

रोहित शर्मा (कप्तान), ईशान किशन (विकेटकीपर), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।

ये भी पढ़ें : पाकिस्तान के खिलाफ करियर का आखिरी मैच खेल चुका है ये खिलाड़ी, रोहित शर्मा अब किसी हाल में नहीं देंगे मौका

Tagged:

shubman gill asia cup 2023 IND vs NEP India vs Nepal Suryakumar Yadav Rohit Sharma team india
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.