भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) वर्ल्ड कप 2023 के फाइनल मैच में पहुंच चुकी हैं. दूसरा सेमीफाइनल मुकाबला 16 नवंबर को कोलकाता में खेला गया. कंगारूओं ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका को 3 विकेट से हराकर गिरते-पड़ते फाइनल की टिकट कटाई. अब ट्रॉफी के लिए 19 नवंबर को टीम इंडिया और येलो जर्सी वाली टीम का आमना-सामना होगा. इस मैच में रोहित शर्मा एंड कंपनी जीत दर्ज कर खिताब पर कब्जा करना चाहेगी. लेकिन इसके लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बेस्ट प्लेइंग- इलेवन के साथ उतरना होगा. तो कैसे होगी फाइनल के लिए भारत अंतिम ग्यारह आइये डालते हैं इस पर एक नजर...
रोहित के साथ ये खिलाड़ी करेगा ओपनिंग
भारत ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच होने वाले फाइनल मैच में ओपनिंग की बात करें तो कप्तान रोहित शर्मा एक बार फिर बल्ले से आग उगलते नजर आ सकते हैं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के शुरूआत में पाकिस्तान के खिलाफ अहमदाबाद के स्टेडियम में ही 86 रन की धुंआधार पारी खेली थी. वहीं अब तक खेले गए पूरे 10 पारी में वो कुल 550 रन बना चुके हैं. अब तक भारत को उन्होंने लगभग सभी मुकाबले में तेज शुरूआत दिलाई है. ऐसे में उम्मीद होगी कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक बार फिर वो अपने आक्रामक अंदाज में ही नजर आएंगे.
कप्तान हिटमैन के साथ दूसरे ओपनर बल्लेबाज के तौर पर एक बार फिर शुभमन गिल नजर आ सकते हैं. हालांकि न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में उन्हें बाएं पैर में क्रैंप की दिक्कतें जरूर हुई थी. लेकिन, अंत में एक बार फिर वो बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. ऐसे में उम्मीद है कि ओपनिंग क्रम में रोहित शर्मा किसी भी तरह का बदलाव नहीं करना चाहेंगे. सेमीफाइनल में गिल ने 80 रनों की तूफानी पारी खेली थी. इसलिए रोहित फाइनल में भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के साथ ही भारत को शुरूआत दिलाना चाहेगे.
विराट के साथ ये खिलाड़ी निभाएंगे मध्यक्रम में खास भूमिका
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के इस निर्णायक मुकाबले में मध्यक्रम के बल्लेबाजों की अहम भूमिका होगी. अब तक टीम इंडिया का मिडिल ऑर्डर बेहद शानदार रहा है. विराट कोहली 3 शतक भी ठोक चुके हैं. जबकि श्रेयस अय्यर भी 2 सेंचुरी ठोक चुके हैं. केएल राहुल ने भले ही ज्यादा रन नहीं बनाए हैं. लेकिन उन्होंने अभी तक कुछ मुकाबलों में शानदार फिनिशिंग की है. वहीं बात करें विराट की तो उन्होंने कुल 10 मैच में अब तक सबसे ज्यादा 711 रन बनाए हैं. साथ ही 1 विकेट भी अपने नाम किया है. जबकि चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए श्रेयस अय्यर ने 526 रन बनाए हैं.
इतना ही नहीं वो भारत के ऐसे बल्लेबाज भी बन गए हैं. जिन्होंने चौथे नंबर पर खेलते हुए टीम इंडिया के लिए अब तक लगातार सबसे ज्यादा फिफ्टी जड़ी है. वहीं बात करें केएल राहुल की तो इस टूर्नामेंट में वो ज्यादा असरदार साबित तो नहीं हुए हैं लेकिन 10 मैच में 386 रन बनाए हैं. ऐसे में खिलाड़ियों के प्रदर्शन को देखते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मध्यक्रम में किसी भी तरह के बदलाव की गुंजाइश नजर नहीं आ रही है. एक बार फिर यही प्लेयर्स कंगारूओं के छक्के छुड़ाते हुए नजर आ सकते हैं. क्योंकि ये तीनों ही खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं.
जडेजा के साथ इन खिलाड़ियों पर होगी ऑलराउंडर की भूमिका
भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच हो रहे फाइनल मैच में ऑलराउंडर खिलाड़ियों का भी बड़ा योगदान होगा. हार्दिक पांड्या की इंजरी के बाद रोहित शर्मा की टेंशन बढ़ गई थी. उम्मीद की जा रही थी कि शार्दुल ठाकुर को प्लेइंग-XI में मौका दिया जाएगा. लेकिन कप्तान ने सूर्यकुमार यादव को आजमाया. उन्होंने अभी तक अपनी बल्लेबाजी से इस टूर्नामेंट में कोई खास छाप तो नहीं छोड़ी है. लेकिन, अपनी फील्डिंग से जरूर टीम में अहम भूमिका निभाई है. अब तक सूर्या ने 6 मैचों में महज 86 रन बनाए हैं. लेकिन, बावजूद रोहित शर्मा उन्हें बार-बार मौका दे रहे हैं.
ऐसे में मुश्किल है कि आखिरी मुकाबले में कप्तान उनकी पोजिशन से किसी भी तरह की छेड़छाड़ करना चाहेंगे. इसके अलावा रविंद्र जडेजा ने अब तक कुल 10 मैच खेलते हुए 16 विकेट झटक चुके हैं. उन्होंने बल्ले से भी जरूरत पड़ने पर अच्छा दमखम दिखाया है. ऐसे में उनकी प्लेइंग-इलेवन में जगह पक्की है. वहीं कुलदीप यादव का भी सफर अभी तक बेहद शानदार रहा है. उन्होंने कुल 15 विकेट चटकाए हैं. इसलिए कप्तान एक बार फिर ऑलराउंडर के इस कॉम्बिनेशन के साथ ही उतर सकते हैं.
गेंदबाजी क्रम में शमी के अलावा इन तेज गेंदबाजों की होगी अहम भूमिका
गेंदबाजी क्रम की बात करें तो अभी तक मोहम्मद शमी का अलग ही भौकाल रहा है. उन्होंने हर मुकाबले में अपनी परीक्षा को ना सिर्फ पास किया है बल्कि नंबर पर भी 100 में से 100 लाए हैं. भले ही शुरूआती 2 मैच में उन्हें प्लेइंग इलेवन का हिस्सा नहीं बनाया गया. लेकिन इसके बाद जब उनकी टीम में एंट्री हुई तो उन्होंने विरोधियों के नाक में दम कर दिया. इस टूर्नामेंट में अब तक वो 8 मैच में खेलते हुए 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं और सबसे ज्यादा 23 विकेट भी झटक चुके हैं. न्यूजीलैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी भारत की जीत में उनका गेंद से खास योगदान था.
उन्होंने 7 विकेट लेकर भारत को विजय दिलाई थी. जबकि बुमराह भी शानदार रहे हैं. वहीं सिराज का प्रदर्शन श्रीलंका के खिलाफ छोड़ दिया जाएगा तो कुछ खास नहीं कर सके हैं. ऐसे में रोहित शर्मा सिराज की जगह अश्विन के साथ जा सकते हैं. हालांकि इसके चांसेज बेहद कम हैं. लेकिन बदलाव के तौर पर कप्तान ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के खिलाफ अश्विन पर दांव खेल सकते हैं.
यह भी पढ़ें: “वहां होता तो…”, भारत छोड़ विदेशी टीम में शामिल हुआ भारतीय क्रिकेटर, अब अपने ही देश के खिलाफ उगला जहर